देश भर में आजादी का जश्न ,आज आजादी की 70वीं सालगिरह, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

देश भर में आजादी का जश्न ,आज आजादी की 70वीं सालगिरह,

Share This
पूरा देश आज #आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है। इस मौके पर देश भर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। देश की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा है कि आज के इस विशेष दिवस पर मैं देश में रहने वाले 125 करोड़ लोगों व विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि देश की यह ऊर्जा आने वाले वक्त में देश को प्रगति की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद करेगी। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और #सरदारवल्लभभाईपटेल को सलाम किया। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि यह इनके अथक प्रयास हैं कि हम आज आजादी का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हर भारतीय ने देश के लिए काम किया है। उनके योगदान से ही स्वराज आया है। आज इस स्वराज को सुशासन में बदलना ही हमारा उद्देश्य है। इसे एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने की कोशिश करें।
पीएम मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार का उद्देश्य देश के सामान्य नागरिक के जीवन में बदलाव लाने पर है। उन्होंने कहा कि कम से कम समय में आधार कार्ड, पासपोर्ट और आयकर रिफंड की उपलब्धि को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा है कि लोग पुलिस अधिकारियों से ज्यादा आयकर अधिकारियों से डरते हैं, खासकर मध्यम वर्ग के लोग। मैं इसे बदलना चाहता हूं। उन्होंने कहा है कि पहले आयकर रिफंड में काफी वक्त लगता था, लेकिन अब यह तीन सप्ताह के अंदर हो जाता है। मोदी ने कहा, इसी तरह #पासपोर्टबनवाने में पहले छह से आठ महीने का वक्त लगता था, लेकिन अब यह कुछ सप्ताह में ही बन जाता है, भले ही आज की तारीख में सालाना लगभग दो करोड़ लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। पहले सालाना लगभग 20 हजार लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन करते थे। हमने 70 करोड़ भारतीयों को अधार कार्ड और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोड़ा है।


आइए जानते हैं पीएम मोदी ने आम नागरिकों के जिंदगी से जुड़ी क्या खास बातें अपने दो घंटे के भाषण में कहींः -
  1. ग्राम प्रधान हो या प्रधानमंत्री हर किसी को सुराज के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा। ये सही है देश के सामने समस्याएं अधिक हैं लेकिन ये हम न भूलें कि देश के पास सामर्थ्य भी अधिक है। देश के पास समस्याएं अधिक हैं तो 125 करोड़ मस्तिष्क भी है।
  2. एक समय था जब सरकार आक्षेपों से घिरी रहती थी लेकिन हम अपेक्षाओं से घिरी है। आज कार्य की नहीं इस सरकार की कार्य संस्कृति के प्रति देश का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। आज मैं सिर्फ नीति की नहीं नीयत और निर्णय की भी बात करूंगा।
  3. पहले की सरकार में मुद्रास्फीति 10% के पार कर गया था, हमने 6% से ऊपर जाने नहीं दिया। रिजर्व बैंक से हमने बात किया है अभी और असर दिखेगा। दो साल देश में आकाल रहा। सब्जियों के दाम पर असर दिखा, दाल का उत्पादन गिरा, महंगाई बढ़ी। हमने महंगाई को रोकने का भरपूर प्रयास किया है और करता रहूंगा। आपकी थाली को महंगी नहीं होने दूंगा।
  4. रिस्पॉन्सिबिलिटी और एकाउंटिबिलिटी सुशासन की जड़ में होना चाहिए। आज एम्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और तारीख दी जाती है, उसकी रिपेार्ट भी ऑनलाइन मिलती है। आज सरकार के 40 से ज्यादा बड़े अस्पतालों में ये सुविधा चल रही है।
  5. एक समय था जब रेल टिकट 1 मिनट में 2000 टिकट मिलते थे, आज 1 मिनट में 15000 रेल टिकट मिलना संभव हो गया है। यही रिस्पॉसिबल गवर्नमेंट है।
  6. अब रिफंड मिलने में जुगाड़ नहीं लगाना पड़ता, तीन हफ्ते में खुद रिफंड अकाउंट में आ जाता है। पहले पासपोर्ट बनवाने में 4-5 हफ्ते तो यूं ही निकल जाते थे। किसी सिफारिश की जरूरत नहीं, अब 1-2 हफ्ते पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाता है। यही सुशासन है।
  7. पहले कंपनियों को कारखाना खोलने के लिए 6 महीने चक्कर काटने पड़ते थे, अब 24 घंटे में ये सरकार रजिस्ट्रेशन कर रही है। सुराज के लिए सुशासन भी जरूरी है।
  8. हमने पिछली साल ग्रुप सी और डी की जॉब के लिए इंटरव्यू खत्म कर दिया था। 9000 पदों पर इंटरव्यू खत्म कर दिए।
  9. हर ग्रामीण की अपेक्षा रहती है कि उसके गांव तक पक्की सड़क आए, हमने उसको गति देने का काम किया है। पहले 75 किलोमीटर सड़क प्रतिदिन के हिसाब से बनती थी हमने 100 किलोमीटर की सड़क प्रतिदिन बनाने का काम शुरू कर दिया है।
  10. पिछले एक साल में 40% वृद्धि सौर ऊर्जा में हुई है। हमारी सरकार बनने के पहले एक साल में 35 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन बिछाई जाती थी, पर हमने पिछले दो साल में 50000 किलोमीटर की लाइन बिछाई है।
  11. रेल लाइन हमने पिछले दो साल में 3500 किलोमीटर तक बिछा दिया है। आज हमने 70 करोड़ लोगों को आधार कार्ड से जोड़ दिया है।
  12. 60 साल में 14 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन मिले थे, हमने 60 हफ्ते में 4 करोड़ को रसोई गैस दी है।
  13. हमने कानूनों का बोझ कम करने की दिशा में भी काम किया है। हमने 1700 ऐसे कानून निकाले हैं जो निरस्त किये जाने हैं, 1175 संसद से निरस्त भी किये जा चुके हैं।
  14. प्रधानमंत्री जनधन योजना से हमने 21 करोड़ नागरिकों को जोड़कर असंभव को संभव कर दिखाया है।
  15. हिन्दुस्तान के गांवों में खुले में शौच बंद होने की आवाज मैंने उठाई। आज मैं कह सकता हूं कि डेढ़ करोड़ शौच गांवों में बनाए जा चुके हैं।
  16. 18000 गांवों में से आज 10 हजार गांवों में बिजली पहुंच गई है। कई गांव ऐसे हैं जहां आज आजादी के इस जश्न को लोग टीवी पर देख रहे हैं।
  17. दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर हाथरस इलाके में एक गांव है नगला फटेला, लेकिन बिजली को पहुंचने में 70 साल लग गए।
  18. एलईडी बल्ब 350 रुपये में आता था आज 50 रुपये में बेच रहे हैं, 13 करोड़ बल्ब आज पूरे देश में बांटे गए हैं। 77 करोड़ बल्ब बांटने का संकल्प है। मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि आप अपने घर में एलईडी बल्ब लगाइए। देश के सवा सौ करोड़ रुपये को बचाया जाने का लक्ष्य है।
  19. कतर से हमने बात की और आज हम ये कह सकते है कि हमारी विदेश नीतियों के कारण देश का 20 हजार करोड़ रुपये बच गया। ईरान अफगानिस्तान हिन्दुस्तान मिलकर चाबाहार प्रोजेक्ट की दिशा में काम कर रहे हैं।
  20. गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती मना रहे हैं। किसान भाइयों को दो साल के अकाल के बावजूद देश के आनाज भंडार को भरने के लिए जो अथक प्रयास किया उसके लिए धन्यवाद देता हूं। उनका अभिनंदन करना चाहता हूं।

  1. अत्यधिक वर्षा से पीडि़तों को सरकार जरूर मदद करेगी। दाल की बुआई डेढ़ गुना हो गई है। किसानों के लिए हमने जल प्रबंधन, सिंचन पर बल दिया है।
  2. माइक्रो इरीगेशन पर हम ध्यान दे रहे हैं। हमने किसान की लागत कम करने के लिए सोलर पंप की दिशा में काम शुरू किया है। ताकि उनका खर्चा कर पड़े। अबतक 77 हजार सोलर पंप बांटा गया है।
  3. अच्छे बीज के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने 131 से ज्यादा कृषि बीज तैयार किये हैं। मैं इन वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं।
  4. हमने खाद की कमी को दूर कर दिया। हमने फसल बीमा योजना बनाई। 15 लाख टन अजान भंडारण की दिशा में काम किया है।
  5. सरकारों ने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत कुछ किया, ऐसी ही परंपरा रही। लेकिन हमने टोटल ट्रांसपिरेंसी की दिशा में काम किया। हम चाहते हैं कि सरकार की पहचान, दल की पहचान बने या न बने देश की पहचान बनाने की दिशा में काम किया है।
  6. साढ़े सात लाख करोड़ के प्रोजेक्ट जो लटके पड़े थे, हमने उसे भी पूरा कराने की दिशा में काम किया है। 270 प्रोजेक्ट जो अटके थे हमने उसे पूरा कराया।
  7. यूपी में हर साल गन्ना किसानों के बकाया की खबर दिखती थी, हमने पुराना बकाया 99.95% चुकता कर दिया है। इस बार जो गन्ना बेचा गया वो भी अबतक 95% दाम चुका दिया गया है। जो बचा है वो भी जल्दी चुका दिया जाएगा।
  8. गैस गांवों तक पहुंचाने का काम हमने काफी कुछ किया है। हमने पोस्ट ऑफिस को पेमेंट बैंक बनाने की दिशा में काम शुरू किया है।
  9. गांव गांव तक पोस्ट ऑफिस में बैंक खुद जाएगा। जो एयर इंडिया पूरी तरह बदनाम हुआ करता था, बीएसएनएल गड्ढ़े में जा रहा था, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बिजली के कारखाने कोयले की अभाव में बंद होने की नौबत पर थे आज कोयल कारखाने के सामने खड़ा है।
  10. आधार कार्ड से लोगों के खाते में पैसा जाने लगा है इससे बिचौलिया का खात्मा हो गया है। योजनाओं से फर्जी नाम हटाकर करोड़ों रुपये बचाए। कोयले की नीलामी में कोई दाग नहीं है।
  11. आज विश्व एक दूसरे देश से जुड़ा हुआ है। हमें वैश्विक इकॉनोमिक को ध्यान देना होगा। दुनिया की सभी संस्थाओं ने भारत को सराहा है। विदेशी निवेश के मामले में हमारा देश आज दुनिया में सबसे पसंदीदा देश बन गया है।
  12. यूनाइटेड नेशन की एक संस्था ने एक अनुमान लगाया है कि जो भारत आज अर्थव्यवस्था के मामले में 10वें नंबर पर खड़ा है वह दो साल में तीसरे नंबर पर आ जाएगा। र्वल्ड इकोनोमिक फोरम ने कहा कि पहले से भारत 19 अंक ऊपर बढ़ गया है।
  13. हमने इस योजना के लिए जो प्रयास किये हैं उसके लिए देश के हर मां बाप को सजग होने की जरूरत है। हमने महिलाओं को गरीबी से लड़ने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में काम करना शुरू किया है। हमने प्रसूती के लिए छुट्टी 26 हफ्ते कर दिया है।
  14. स्वतंत्रता सेनानियों को जो पेंशन 25 हजार रुपये मिला करती थी, अब उन्हें 30 हजार रुपये मिलेगी।
  15. सरकार गरीबों को स्वस्थ रखने की दिखा में काम करने जा रही है। एक लाख तक की बीमारी का खर्चा गरीब जनता का केंद्र सरकार वहन करेगी।

Pages