अजीबोगरीब बीमारियों से पीड़ित, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

अजीबोगरीब बीमारियों से पीड़ित,

Share This
दुनिया में कई लोग अजीबोगरीब बीमारियों से पीड़ित है, जिनमें से कई बीमारियों का तो इलाज भी संभव नहीं है। 11 साल के रमेश दार्जी भी एक अजीब बीमारी से ग्रस्त है। जन्म के बाद जब पहली बार उसे उनकी मां ने अपने हाथ मैं तो लिया, तो वह भी बिल्कुल बाकी बच्चों की तरह ही था। लेकिन 15 दिन बाद जैसे ही उसे घर लाया गया, उसकी स्किन बदलने लगी। उसकी खतरनाक बीमारी धीरे-धीरे उसे पत्थर में तबदील करने लगी। दर्द से कराहता था बेटा उम्र बढऩे के साथ-साथ हालात यहां तक पहुंच गए कि रमेश की चलने और बोलने की क्षमता भी खत्म होने लगी। इस वजह से लोग उससे डरने लगे और उसका कोई भी दोस्त नहीं बना।
 

रमेश के माता-पिता भी बेटे की इस बीमारी के आगे बेबस थे, क्योंकि डॉक्टरों ने इसे ‘फंगल इंन्फेक्शन’ बताते हुए कहा कि वह उनकी कोई मदद नहीं कर सकते। रमेश के पिता नंदा(35) और मां नार(26) का कहना है कि वह दर्द से कराहता रहता और हम बस बेबस उसे देखते रहते कि उसके साथ क्या हो रहा है। सामान्य बच्चों की तरह पैदा हुए रमेश की चमड़ी जन्म के 15 दिन बाद सख्त होने लगी। उन्हें ‘इक्थीओसिस’ नाम की अजीबोगरीब बीमारी ने जकड़ लिया। इसके चलते रमेश की कोमल त्वचा की जगह मोटी, काली धारीदार चमड़ी ने ले ली। डॉक्टर के अनुसार यह बीमारी एक तरह का फंगल इन्फेक्शन है। जिसका इलाज बेहद महंगा और मुश्किल है।  छह साल की उम्र से बंद हुआ चलना रमेश के माता पिता बताते हैं कि इस दुर्लभ बीमारी के चलते उनका बेटा छह साल की उम्र से चल फिर नहीं पा रहा है। वह सिर्फ इतना बता पाता है कि कब उसे भूख लग रही है और कब उसे टॉयलेट जाना है।  हमउम्र बच्चे पास नहीं आते पत्थर जैसी चमड़ी के कारण रमेश के हमउम्र बच्चे उससे डरते हैं। जिस कारण रमेश का कोई दोस्त नहीं है। इसके अतिरिक्त संक्रमण के डर से बड़े भी उसके पास आने से कतराते हैं। इसके चलते रमेश को अकेलापन महसूस होता है।  ब्रिटिश सिंगर जॉस स्टोन करेंगे मदद रमेश के माता-पिता नेपाल में मजदूरी करते हैं। उनके लिए बीमारी का महंगा इलाज कराना मुश्किल है। रमेश का मामला जब सोशल मीडिया पर आया तो ब्रिटिश मूल के सिंगर जॉस स्टोन मदद के लिए आगे आए। स्टोन रमेश के लिए एक शो आयोजित किया। इससे लगभग 1.3 लाख रुपये (1,375 ब्रिटिश पाउंड) इलाज के लिए जुटाए गए।

HindustanNews

Pages