साल से भी ज्यादा बिना दिल के जिंदा, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

साल से भी ज्यादा बिना दिल के जिंदा,

Share This
अगर दिल धड़कना बंद कर दे इंसान की तुरंत मौत हो जाएगी। लेकिन यह शख्स एक साल से भी ज्यादा बिना दिल के जिंदा रहा है। अमेरिका के 25 साल के स्टेन लार्किन के लिए यह सब संभव हुआ आर्टिफिशियल हार्ट बैकपैक से। दरअसल स्टेन लार्किन को एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिल बिना कोई वॉर्निंग दिए बंद हो जाता है। यही नहीं स्टेन के भाई को भी यही बीमारी है। ये दोनों काफी समय से दिल के डोनर का इंतजार कर रहे थे।
लेकिन डोनर न मिलने के कारण उनका दिल निकालना पड़ा।  इस दौरान दोनों भाईयों के 13.5 पाउंड के वजन का एक बैकपैक लगाया जो सीधे कार्डियोवेसकुलर सिस्टम से जुड़ा था। इस यंत्र का इस्तेमाल जब किया जाता है जब हार्ट फेल हो जाता है।  स्टेन को एक साल से ज्यादा समय तक इस बैकेपैक को अपनी पीठ पर लिए घूमना पड़ता था। इसके बाद 9 मई 2016 को स्टेन के दिल ट्रांसप्लांट कर दिया गया।

Live Hindustan

Pages