परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिये तैयार रहे : उत्तर कोरिया, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिये तैयार रहे : उत्तर कोरिया,

Share This
उत्तर कोरिया के #तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर #परमाणुताकत को देश की संप्रभुता के लिए जरूरी बताया है। #किमजोंग उन की हेकड़ी किम जोंग ने कहा कि 'देश की संप्रभुता की रक्षा का एकमात्र तरीका अपनी परमाणु ताकतों की गुणवत्ता को #मजबूत करना और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करना है। दुश्मन से मुकाबले को तैयार किम ने एक नया रॉकेट लांचर के परीक्षण के दौरान यह बात कही। किम ने कहा कि दुश्मन उत्तर कोरियाई शासन और उसकी प्रणाली को निशाना बनाने की योजनाएं बना रहे हैं। #उत्तरकोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने देश की सेना को आदेश दिया है कि वह किसी भी समय #परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिये तैयार रहे।
उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अपने विरूद्ध नये #प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को पारित किये जाने के तत्काल बाद कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों जैसी कुछ वस्तुओं का समुद्र में परीक्षण किया, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और बढ़ गया है। किम ने कहा, ‘‘उत्तरी कोरिया को अपने परमाणु ताकतों को हर तरीके से बढ़ाए रखने की जरुरत है ताकि हम किसी भी समय अपने देश की रक्षा कर सके। अब समय आ गया है कि हम अपनी सेना को परमाणु हथियारों से लैस रखे ताकि हम अपने शत्रु का मुकाबला करने में सक्षम रहे और हमारी सेना उसके किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सके। उत्तर कोरिया के फरवरी के #मिसाइल परीक्षण के बाद से ही दक्षिण कोरिया की सेना को सतर्क कर दिया गया था। कल के परीक्षण से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ #संयुक्तराष्ट्रसुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने के एक प्रस्ताव को कल सर्वसम्मति से पारित कर दिया। उत्तर कोरिया पर लगाया गया यह प्रतिबंध बीते दो दशकों में सबसे कठोर प्रतिबंधों में से एक माना जा रहा है। उत्तर कोरिया ने छह जनवरी और सात फरवरी को परमाणु परीक्षण किए थे और उसकी इस कार्रवाई की अमेरिका सहित विश्व के कई देशों ने कड़ी निंदा की थी।

Pages