अपने पिता के इलाज के लिये कानपुर के दो बच्चों ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

अपने पिता के इलाज के लिये कानपुर के दो बच्चों ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र,

Share This
अपने पिता के इलाज के लिये #कानपुर के दो बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था, इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएमओ ने #निशुल्कइलाज के लिये निर्देश जारी किये हैं। एक्युट अस्थमा से पीड़ित कानपुर के सरोज मिश्रा आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे। बीमारी के चलते कई महीनों का मकान किराया बकाया हो गया, बच्चों का स्कूल छूट गया और छह महीने से सरोज अपना #व्यवसाय भी नहीं कर पा रहे हैं। सरोज के बच्चों 13 साल के सुशांत मिश्रा और आठ साल के तन्मय ने जनवरी में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपना दर्द बताया था। इलाज के लिये मदद की गुहार लगाई थी। 
कार्रवाई करते हुए #प्रधानमंत्रीकार्यालय ने कानपुर डीएम को परिवार की मदद करने को कहा। इसके बाद कानपुर डीएम ने सीएमओ को जरूरी चिकित्‍सा करने के आदेश जारी कर दिए। सुशांत ने बताया कि उसने कानपुर में ही रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से पीएमओ का पता लिया। सोमवार को सरोज का इलाज किया गया। सरोज मिश्रा ने कहा कि बच्चों की फीस और मकान किराया चुकाने लिये उन्हें और #आर्थिकमदद की जरूरत है।
मनमोहन सिंह के #शासनकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अपनी दो बहनों की शादी के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले शख्स ने शुक्रवार को दावा किया कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से 50,000 रुपये का चैक मिला है। निजी कॉलेज में शिक्षक 25 वर्षीय मंजीत ने बताया कि चैक के साथ उसके नाम एक पत्र है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ताक्षर हैं और उसकी बहनों के भविष्य के लिए #शुभकामनाएं प्रेषित की गयी हैं। #जाटपुरा गांव के रहने वाले मंजीत ने पिछले साल पत्र लिखा था कि उसे पास के एक गांव में निजी कॉलेज में अध्यापन कार्य के 2200 रुपये प्रति महीने मिलते हैं। मंजीत ने प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ की लेकिन भेजी गयी राशि पर संतोष नहीं जताया।

Pages