छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बकरी का एक अजीबो-गरीब मामला, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

demo-image

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बकरी का एक अजीबो-गरीब मामला,

Share This
#छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार करने का एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। बकरी को पुलिस ने केवल इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि वह #मजिस्ट्रेट के गार्डन में फूल और पत्तियों को चर जाया करती थी।
बकरी पिछले कुछ दिनों से जज के गार्डन घुसकर घास चर रही थी जिससे वह नाराज थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की जिसके बाद बकरी सहित उसके मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अब बकरी और उसके मालिक को जमानत मिल गई है। पुलिस ने जनकपुर स्टेशन से बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार किया और उनपर धारा 427 और धारा 447 लगाया। बकरी के मालिक का नाम अब्दुल हसन है जिसे गिरफ्तार करके देर रात तक थाने में रखा गया। आपको बता दें कि जिन धाराओं के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है उसमें तीन महीने तक की सजा हो सकती है। मामले में पुलिस का कहना है मजिस्ट्रेट बंगले के माली द्वारा बकरी के मालिक को समझाया गया फिर भी बकरी गार्डेन में आ जाया करती थी। पुलिस अधिकारी आरएस पैकरा ने बताया कि बकरी मालिक द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर बकरी और बकरी के मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

ज़ी मीडिया
Comment Using!!

Pages

undefined