#स्वतंत्रतासंग्राम के दौरान ब्रिटिश अधिकारी जेपी सैंडर्स की हत्या के दोषी करार दिये गये स्वतंत्रता सेनानी शहीदे आजम भगत सिंह को निर्दोष साबित करने के लिए पाकिस्तान की एक अदालत बुधवार से मामले की सुनवाई करेगी। भगत सिंह को फांसी दिए जाने के करीब 85 साल बाद #पाकिस्तान की एक अदालत याचिका के आधार पर इस मामले की सुनवाई शुरू कर रही है। लाहौर हाई कोर्ट के #मुख्यन्यायाधीश न्यायमूर्ति इजाजुल एहसन ने न्यायमूर्ति खालिद महमूद की अध्यक्षता में एक खंड पीठ बनाई है, जो 3 फरवरी से मामले की सुनवाई शुरू करेगी।
इस याचिका पर अंतिम सुनवाई मई 2013 में न्यायमूर्ति शुजात अली खान ने की थी। उन्होंने इस मामले को एक बड़े पीठ को सौंपने के लिए मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया था। 17 दिसंबर 1928 को हुई इस घटना की सुनवाई के लिये #भगतसिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष वकील इम्तियाज राशिद कुरैशी ने नवंबर में लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कुरैशी ने कहा था कि भगत सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्होंने अखंड भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कोर्ट से कहा कि अविभाजित भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले भगत सिंह को खुद पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने भी श्रद्धांजलि दी थी। वह हमारे भी स्वतंत्रता सेनानी हैं। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के कारण 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, #सुखदेव और #राजगुरु को फांसी दी गई थी।
ज़ी मीडिया
ज़ी मीडिया