#ऑस्ट्रेलियनओपन के महिला डबल्स में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार #स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने खिताबी जीत दर्ज की है। इस जोड़ी ने चेक रिपब्लिक एनड्रिया लावाकोवा और लूसी राडिका की जोड़ी को कड़े मुकाबले में हराया। सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला 7-6 (7-1), 6-3 से जीता। पहला सेट टाई ब्रेकर तक गया।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी पहले सेट में पिछड़ी लेकिन इसके बाद दोनों ने शानदार वापसी की। एक बार ये जोड़ी रंग में आई इसके लावाकोवा-राडिका की जोड़ी को कोई मौका नहीं मिला। #सानिया और हिंगिस इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं। लेकिन यह दोनों का साथ पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। #सानिया ने इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। सानिया को कुछ ही देर में मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मुकाबला भी खेलना है।
मिक्स्ड डबल्स में हारी सानिया की जोड़ी
- सानिया की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में हार गई है।
- सानिया और #क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस को 73 मिनट में 7-6, 6-3 से हराया था।
हिंगिस के साथ जोड़ी बनने के बाद ऐसा है 11 खिताब का सफर
खिताब का नाम कब
इंडियन वेल्स मास्टर्स मार्च, 2015
मियामी ओपन मार्च, 2015
फैमिली सर्कल कप अप्रैल, 2015
#विम्बलडन (लंदन) जून, 2015
यूएस ओपन (न्यूयॉर्क) अगस्त, 2015
गुआंझाउ इंटरनेशनल वुमन्स ओपन सितंबर, 2015
वुहान ओपन अक्टूबर, 2015
#चाइना ओपन अक्टूबर, 2015
WTA फाइनल्स (सिंगापुर) नवंबर, 2015
सिडनी इंटरनेशनल ओपन जनवरी, 2016
ऑस्ट्रेलियन ओपन (मेलबर्न) जनवरी, 2016