हिंदी में जी.के प्रश्न, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

हिंदी में जी.के प्रश्न,

Share This
  1. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
  2. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
  3. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है— प्रधानमंत्री
  4. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
  5. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
  6. कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
  7. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है— 25 वर्ष
  8. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन
  9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
  10. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
  11. अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
  12. प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
  13. किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
  1. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
  2. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास
  3. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी
  4. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
  5. किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
  6. कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
  7. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में
  8. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
  9. भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह
  10. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75
  11. स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
  12. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
  13. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
  14. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल
  15. स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई
  16. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ

Pages