आईएस से हटने वालों को सजाए मौत, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

आईएस से हटने वालों को सजाए मौत,

Share This
#इस्लामिकस्टेट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें कथित रूप से दिखाया गया है कि फ्रेंच बोलने वाले आतंकवादी पश्चिमी देशों को हमले की धमकी दे रहे हैं। इसमें इराक में जासूसों को और #आईएस से हटने वालों को सजाए मौत देते हुए भी दिखाया गया है। बताया जाता है कि जिहादी वेबसाइट पर कल लगाया गया फुटेज आईएस के #मीडिया कार्यालय ने इराक के निनेवे प्रांत में बनाया है। इसमें युवकों को यह बताते हुए दिखाया गया है कि उन्होंने आईएस के खिलाफ काम किया।
इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई। #फ्रेंचभाषी आतंकवादी ने एक जाफरानी नकाब लगा रखा था। वह सैनिक वर्दी में था और एक हैंडगन लिए था। उसके सुनहरे बाल नकाब से क्षलक रहे थे। ऐसा लगता है कि यह वीडियो 13 नवंबर के पेरिस हमले के बाद तैयार किया गया है। फ्रेंच भाषी आतंकवादी ने सीरिया और #इराक में आईएस से लड़ रहे अमेरिका और उसके सहयोगियों को मूर्ख बदमाश करार दिया और उन्हें धमकी दी कि वे आईएस को कुचल नहीं पाएंगे। उसने कहा कि आईएस ऐसे हमले करेगा कि पश्चिम 11 सितंबर 2001 का हमला भूल जाएगा जिसमें तकरीबन 3000 लोग मारे गए थे। उसने कसम खाई कि 711 से 1492 तक #दक्षिणस्पेन के उंदलुस पर मुस्लिम शासन को कुचलने की खासी कीमत पश्चिम को, खास कर स्पेन को चुकानी पड़ेगी।


लाइव हिंदुस्तान

Pages