दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल से एक बार फिर हुई गलती - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल से एक बार फिर हुई गलती

Share This
यदि किसी स्कूली बच्चे से भी पूछा जाएगा कि भारत का पहला प्रधानमंत्री कौन था तो एक ही जवाब मिलेगा, जवाहर लाल नेहरू। लेकिन, यदि आप दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल से यही सवाल पूछेंगे तो आपको अनोखा जवाब मिलेगा। आपके खबर पढ़ने तक गलती नहीं सुधारी गई तो 'India's first Prime Minister' टाइप करने पर हो सकता है आपको भी यही नतीजा दिखाई दे। इसके जवाब में नाम तो नेहरू का ही आएगा, लेकिन तस्वीर दिखाई देगी देश के मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी की। यह पहली बार नहीं है जब गूगल पर ऐसी कोई चीज देखने में आई है। कुछ माह पहले गूगल पर 'भारत के 10 बड़े अपराधियों' की लिस्ट सर्च करने पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर नजर आ रही थी।
इतना ही नहीं, गूगल पीएम मोदी को दुनिया के सबसे 'स्टुपिड प्रधानमंत्रियों' की लिस्ट में भी शुमार कर चुका है। एक वेबसाइट के अनुसार, गूगल ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। गूगल का कहना है कि ऐसे विवादास्पद नतीजों को दिखाते वक्त यह भी साफ करना शुरू कर दिया है कि 'गूगल की विचारधारा का इन नतीजों से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे एल्गोरिदम अपने आप ही कुछ सवालों के पूछे जाने पर वेब पेज पर लगी इन तस्वीरों को उठा लेता है।इससे पहले गूगल अपने एक बयान में साफ कर चुका है कि वेबपेज पर तस्वीरों का जिस तरह से वर्णन किया जाता है कई बार सवाल पूछने पर नतीजों के तौर पर वह तस्वीरें उभर कर आ जाती हैं। साधारण शब्द में कहें तो अगर किसी वेबपेज पर आप गुलाब के फूल को मोगरा लिख दें तो हो सकता है कि आगे कभी गूगल पर 'मोगरा' सर्च करने पर 'गुलाब' की तस्वीर भी आ जाए।

Pages