गूगल ने सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान का खास तरह का डूडल बनाकर याद किया - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

गूगल ने सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान का खास तरह का डूडल बनाकर याद किया

Share This
गूगल प्रसिद्ध पाकिस्तानी सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान का 67वां जन्मदिन मना रहा है। इसके लिए गूगल ने एक खास तरह का डूडल बनाया है। गूगल ने डूडल बनाकर विश्व में सूफी गायक और कव्वाल के तौर पर पहचाने जाने वाले नुसरत फतेह अली खान को याद किया है।

गूगल ने अपने डूडल में नुसरत फतेह अली खान को पारंपरिक वेष-भूषा में अपने साथियों के साथ कव्वाली गाते हुए दिखाया गया है। गूगल के डूडल में कव्वाल की वेष-भूषा में नुसरत फतेह अली खान हैं और उनके पीछे चार साथियों को दिखाया गया है।  नुसरत फतेह अली खान का जन्म 13 अक्टूबर 1948 को को हुआ था। वह पाकिस्तान के प्रसिद्ध सूफी गायक थे। 48 साल की छोटी -सी उम्र में ही नुसरत का नाम विश्व के प्रसिद्ध सूफी गायकों में शामिल हो गया था। पाकिस्तानी गायन में विशिष्ट योगदान के लिए 1987 में नुसरत फतेह अली खान को विशिष्ट पुरस्कार से नावाजा गया।

Pages