ब्रितानी कॉस्मोलॉजिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने ब्रह्मांड में दूसरी दुनिया के लोगों alien की तलाश के लिए अब तक के सबसे बड़े अभियान की घोषणा की। 10 साल के इस प्रॉजेक्ट के लिए 10 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे।
‘द ब्रेकथ्रू लिसेन’ प्रॉजेक्ट को सिलिकन वैली के रूसी कारोबारी यूरी मिलनर का समर्थन हासिल है। माना जा रहा है कि ब्रह्मांड में ‘दूसरी दुनिया’ में ‘इंसानों जैसी समझदारी भरी जिंदगी’ के निशान तलाशने के लिए इंटेसिव साइंटिफिक रिसर्च किया जाएगा। लंदन की रॉयल सोसायटी साइंस अकैडमी में इस प्रॉजेक्ट की लॉन्च के मौके पर हॉकिंग ने कहा, ‘इस असीमित ब्रह्मांड में कहीं न कहीं तो जीवन जरूर होगा। यही समय है जब हम इस सवाल का हम धरती के बाहर की दुनिया में खोजें।’ अभियान शुरू करने वाले स्टीफन हॉकिंग एक खास बीमारी के चलते अपने गाल की मांसपेशी के जरिए अपने चश्मे पर लगे सेंसर को कंप्यूटर से जोड़कर ही बातचीत कर पाते हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की अहमियत के बारे में कहा, हम जीवित हैं। हम इंटेलिजेंट हैं। हमें जरूर पता होना चाहिए। माना जा रहा है कि ब्रह्माण्ड में दूसरी दुनिया में इंसानों जैसी समझदारी भरी जिंदगी के निशान तलाशने के लिए इंटेसिव साइंटिफिक रिसर्च किया जाएगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की अहमियत के बारे में बताया कि हम जीवित हैं हम इंटेलिजेंट हैं, हमें जरूर पता होना चाहिए। हॉकिंग ने कहा कि इससे ब़डा सवाल कोई नहीं होगा, यही वो समय है जब हम इस सवाल को धरती के बाहर की दुनिया में खोजें। खास बात यह है कि यह अभियान शुरू करने वाले स्टीफन हॉकिंग एक खास बीमारी के चलते अपने गाल की मांसपेशी के जरिए अपने चश्मे पर लगे सेंसर को कम्प्यूटर सिस्टम से जो़डकर ही बातचीत कर पाते हैं। हॉकिंग ने कहा कि इस असीमित ब्रह्माण्ड में कहीं न कहीं तो जीवन जरूर होगा। यही समय है जब इस सवाल का जवाब हम धरती के बाहर की दुनिया में खोजे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें