मधुमक्खी की वजह से विमान की आपात लैंडिंग ! - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

मधुमक्खी की वजह से विमान की आपात लैंडिंग !

Share This
साउथेम्टन से डबलिन जा रहे एक विमान को एक मधुमक्खी की वजह से वापस आना पड़ा और आपातस्थिति में उतरना पड़ा। फ्लाईबे के विमान में कुछ दर्जन मुसाफिर साउथेम्टन से डबलिन जा रहे थे। रास्ते में ‘संदिग्ध तकनीकी गड़बड़ी’ की वजह से बीई384 उड़ान के पायलट ने विमान को वापस हवाई अड्डा ले जाने का फैसला किया।

विमान के उतरने के बाद इंजीनियरों ने तकनीकी परेशानी का स्रोत तलाशने के लिए विमान को अच्छी तरह से खंगाला तो उन्हें विमान के पिछले हिस्से में पीले और काले रंग का एक छोटा सा जीव मिला जो इस सारे हंगामे में अपनी जान गंवा चुकी थी। ‘द इंडिपेंडेंट’ ने एक प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की कि विमान एक संदिग्ध तकनीकी परेशानी की वजह से वापस आया था और सभी यात्री सामान्य तौर पर विमान से उतर गए।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद फ्लाइबे के इंजीनियरों ने पाया कि परेशानी की वजह एक मधुमक्खी थी किसी सामान या मुसाफिर के साथ विमान के भीतर आ गई थी।

By : Google

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages