आज का इतिहास 8 June - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

आज का इतिहास 8 June

Share This
1707-बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।

1786-आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पहला विज्ञापन बनाया गया ।



1809 ईसवी को प्रसिद्ध अमरीकी लेखक थामेस पेन का निधन हुआ। उनकी प्रसिद्ध पुस्तिका कॉमन सेन्स को अमेरिका की स्वतंत्रता की घोषणा का आधार माना जाता है। वे 29 जनवरी 1737 को इंग्लैंड में पैदा हुए। इंगलैंड में उनकी भेंट बेन्जामिन फ़्रैंकलिन से हुई जिनके परिचय पत्र के कारण वे अमरीका पहुंचे और शीघ्र ही पेंसिलवेनिया पत्रिका के संपादक बन गए।

1824.-नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया।


1830 ईसवी को जर्मनी के आविष्कारक कैम्बर्ज़ ने माचिस बनाई। वह माचिस वर्तमान समय में बनाई जाने वाली माचिस से कुछ अलग थी। उसे जलने में अधिक समय लगता था। 

1855 ईसवी को पुर्तगाल की राजधानी लिसबन, भीषण भूकम्प और उससे लगने वाली आग के कारण पूरी तरह तबाह हो गया।

1936-भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया ।


1937-अमेरिका में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डेन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला।


1940-93वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई ।


1948-एयर इंडिया ने भारत-इंग्लैंड के बीच उड़ान सेवा शुरु की ।


1949.-स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया।


 1992 ईसवी को ज़ायोनी शासन की गुप्तचर संस्था मोसाद ने इस अवैध शासन को मज़बूत बनाने के लिए विदेश में एक अन्य फिलिस्तीनी अधिकारी की हत्या कर दी!

1999 में फ़्रांस की पुलिस ने घोषणा की कि प्राप्त प्रमाणों और साक्ष्यों के अनुसार ज़ायोनी शासन ने ही आतिफ बेसीसो की हत्या का षड़यंत्र रचा था और फिर इस षड़यंत्र को व्यवहारिक बनाया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages