जम्मू-कश्मीर में पिछले साल आई बाढ़ से पीड़ित लोगों के साथ राज्य सरकार ने भद्दा मजाक किया है। राज्य सरकार ने जम्मू के मढ़ ब्लॉक के सारूरा गांव के 25 लोगों को जो चेक दिए हैं वे महज 47 रुपये से लेकर 378 रुपये तक के हैं।
पीडीपी सरकार इसे पिछली सरकार का फैसला बता रही है। जब बाढ़ पीड़ितों को जमीन और फसल के नुकसान की एवज में महज 47 रुपये के चेक मिले तो वो सकते में आ गए। अधिकतर चेक 94 रुपये के हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 2014 में आई बाढ़ में उनका भारी नुकसान हुआ था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा कर रिकॉर्ड तैयार किया था। कुछ हफ्ते पहले ही अधिकारियों ने सरपंच को 25 चेक थमाए जिन्हें देखकर लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे। ये चेक महज 47, 80, 94 और 378 रुपये के थे। कुछ किसान इतने गुस्से में थे कि चेक अधिकारियों को लौटा दिए।
वहीं पीडीपी ने इससे पल्ला झाड़ते हुए पूर्व की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पीडीपी नेता अभिजीत जसरोटिया ने कहा कि हम इसके लिए राज्य और केंद्र की सरकार पर जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते क्योंकि कांग्रेस सरकार ने ये मुआवजा जारी किया था। हम तो बस आगे लोगों को दे रहे हैं। हम केंद्र से बेहतर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें