सामान्‍य ज्ञान Gk Queastio - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

सामान्‍य ज्ञान Gk Queastio

Share This
सामान्‍य ज्ञान खेलकूद -

1. एटीपी वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप–2015 का पुरुष एकल का खिताब निम्न में से किस खिलाड़ी ने जीता?
(A) नोवाक जोकोविच (B) राफेल नडाल (C) एंडी मरे (D) स्टेनिसलास वावरिंका
(Ans : C)

2. 35 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज किया गया है। इसका शुभंकर निम्न में से कौनसा है?
(A) इंडियन रोलर (B) अम्मू–द ग्रेट हार्नबिल (C) हाउस स्पेरो (D) ग्रेटर फ्लेमिंगो 
(Ans : B)

3. स्टेनिसलास वावरिंका ने तीसरी टूर्नामेंट–2015 के पुरुष एकल खिताब किस देश में जीता?
(A) रूस (B) स्वीडन (C) फ्रांस (D) स्विट्जरलैंड 
(Ans : D)

4. 35वें राष्ट्रीय खेलों में टिंटु लुका ने 800 मीटर दौड़ में निम्न में से कौन–सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक (B) रजत पदक (C) काँस्य पदक (D) 'b' व 'c' दोनों 
(Ans : A)

5. विश्व ब्रिज चैंपियनशिप–2015 की मेजबानी निम्न में से कौन–सा देश करेगा?
(A) इंडोनेशिया (B) भारत (C) श्रीलंका (D) बांग्लादेश 
(Ans : B)

6. अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा किस खिलाड़ी को वर्ष 2014 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी घोषित किया गया है?
(A) संतोष कुमार (B) संदेश झिंगन (C) सप्पम कैनेडी (D) सुनील छेत्री 
(Ans : D)

7. निम्न में से यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप (यूरो)–2016 का शुभंकर किसे घोषित किया गया है?
(A) ड्रिबोलू (B) गोआलिक्स (C) सुपर विक्टर (D) फूटिक्स 
(Ans : C)

8. रियो ओलंपिक और पैरालंपिक खेल–2016 के मस्कट्स क्रमश: निम्न में से कौन–से हैं?
(A) विनिसिस और टाम (B) ओवा और इबा (C) इबा और ओबा (D) टीबा टक्यू और इस्क्यूंडिम 
(Ans : A)

9. एएफसी हॉल ऑफ फेम अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
(A) साइना नेहवाल (B) सचिन तेंदुलकर (C) अभिनव बिंद्रा (D) वाइचुंग भूटिया 
(Ans : D)

10. संन्यास लेने की घोषणा करने वाले फुटबाल खिलाड़ी थिएरी हॉनरी किस देश से है?
(A) ब्राजील (B) अर्जेंटीना (C) फ्रांस (D) ब्रिटेन 
(Ans : C)

11. खिलाड़ी लियोनल मेसी चैंपियंस का संबंध निम्न में से किस देश से है?
(A) अर्जेंटीना (B) फ्रांस (C) ब्राजील (D) ऑस्ट्रेलिया 
(Ans : A)

12. हाल ही में इट्टीकुलम खाड़ी, इझीमाला में आयोजित पाँचवाँ एडमिरल्स कप निम्न में से किस देश की नौसेना ने जीता?
(A) ऑस्ट्रेलिया (B) बांग्लादेश (C) चीन (D) भारत 
(Ans : D)

13. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनका संबंध किस खेल से है?
(A) शूटिंग (B) तैराकी (C) मुक्केबाजी (D) कुश्ती 
(Ans : C)

14. पुणे में आयोजित 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(A) आदित्य यू सिंह (B) हरिओम सिंह (C) वियज कुमार (D) गगन नारंग 
(Ans : B)

15. डेविस कप–2014 का खिताब निम्न में से किस देश ने जीता?
(A) फ्रांस (B) चेक गणराज्य (C) जर्मनी (D) स्विट्जरलैंड 
(Ans : D)

16. किस भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने दुबई ओपन–2014 का खिताब जीता?
(A) शिव कपूर (B) गगनजीत भुल्लर (C) जीव मिल्खा सिंह (D) अर्जुन अटवाल 
(Ans : D)

17. हाल ही में लुइस हैमिल्टन अबु धाबी ग्रां पी जीतकर दूसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियन बने। उनका संबंध निम्न में से किस टीम से है?
(A) मर्सिडीज (B) रेडबुल (C) विलियम्स (D) मैक्लॉरेन 
(Ans : A)

18. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट–2014 का खिताब निम्न में से किस टीम ने जीता?
(A) एटलेटिको डि कोलकाता (B) केरला ब्लास्टर्स (C) चेन्नईयिन एफसी (D) एफसी गोवा 
(Ans : A)

19. 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपिनयशिप–2014 में भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कितने मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता?
(A) 50 मी (B) 100 मी (C) 10 मी (D) 25 मी 
(Ans : C)

20. निम्न में से विश्व शतरंज चैंपियनशिप–2014 का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता?
(A) विश्वनाथन आनंद (B) मैग्नस कार्लसन (C) गैरी कास्पारोव (D) अनातोली कारपोव 
(Ans : B)

सामान्य ज्ञान



1. भारत ने किस देश के साथ हाल ही में सजायाफ्ता व्यक्तियों के हस्तांतरण हेतु द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए? – चीन
2. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय विरासत विकास एवं संवर्द्धन योजना (हृदय) के आरंभिक चरण में कितने शहरों को चुना गया है? – 12
3. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने किस बैंक में 74 प्रतिशत तक विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी? – एचडीएफसी
4. कौन–सा देश विश्व का चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया है? – भारत
5. वर्ष 2015 का सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां. प्री. गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? – साइना नेहवाल
6. किस देश ने भारत को रु. 2630 करोड़ का ओवरसीज डेवलपमेंट असिस्टेंस लोन देने का वादा किया है? – जापान
7. हाल ही में किन दो देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र हेतु समझौता ज्ञापन को ​केंन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है? – भारत–ओमान
8. केंद्र सरकार ने कितने करोड़ रुपए की प्रारंभिक पूँजी के साथ अनुसूचित जाति के उद्यमियों हेतु अनुसूचित जाति उद्यम पूँजी कोष' का शुभारंभ किया? – रु. 200 करोड़
9. केंद्र सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेची? – 10%
10. निजी क्षेत्र के किस बैंक ने भारत का पहला डिजिटल बैंक 'पाकेट्स' लॉन्च किया है? – आईसीआईसीआई
11. हाल ही में नोवाक जोकोविच ने किस खिलाड़ी को पराजित कर पाँचवीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपर का खिताब जीता? – एंडी मरे
12. भारत में कितने स्मार्ट शहरों के विकास के लिए भारत एवं अमेरिका के बीच टास्कफोर्स के गठन पर सहमति बनी है? – 3
13. किस भारतीय योजना को गिनीज वर्ल्ड रिकॉड्र्स में शामिल किया गया है? – प्रधानमंत्री जन धन योजना
14. किस राज्य के हथकरघा और हस्तशिल्प विकास निगम ने ई–कॉमर्स फर्म ईबे के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – गुजरात
15. ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस–2015 के महिला एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? – सेरेना विलियम्स
16. चीन ने पहला समुद्री सिल्क रोड क्रूज लाइनर की समुद्री यात्रा का शुभारंभ किस बंदरगाह से किया? – बीहाई
17. कौन–सा देश हाल ही में परमाणु अनुसंधान के यूरोपीय संघ का एसोसिएट सदस्य देश बना? – पाकिस्तान
18. किस प्रदेश सरकार ने सीसीटीएनएस परियोजना का शुभारंभ किया? – हिमाचल प्रदेश
19. चंबल फर्टिलाइजर्स ने किस राज्य में स्थित अपना यूरिया संयंत्र बंद कर दिया है? – राजस्थान
20. केरल में आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेलों में सबसे युवा पदक विजेता सलोनी दलाल का संबंध किस स्पर्धा से है? – तैराकी
21. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एशिया फुटबॉल कप का खिताब किस देश ने जीता? – ऑस्ट्रेलिया
22. हाल में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति के खिलाफ मुकदमा वापस लिया? – कीनिया
23. कौन–सा देश चीन के बाद दुबई का सबसे बड़ा विदेशी व्यापारिक भागीदार बन गया है? – भारत
24. भारत–रूस संगीत महोत्सव 'जिमाफेस्ट'किस राज्य में आयोजित किया गया? – गोवा
25. किस निजी क्षेत्र के बैंक ने टि्वटर से पैसा हस्तां​तरित करने की सुविधा का प्रारंभ किया? – आईसीआईसीआई
26. सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने यूरोपीय इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ 100 मिलियन यूरो ऋण का समझौता किया है? – भारतीय स्टेट बैंक
27. किस भारतीय खिलाड़ी ने विनीपेग विंटर क्लब महिला ओपन इब्ल्यूएसए स्क्वैश का खिताब जीता? – दीपिका पल्लीकल
28. हाल ही में संवैधानिक न्यायालय द्वारा विघटित की गयी वामपंथी एकीकृत प्रोग्रेसिव पार्टी का संबंध किस देश से है? – उत्तर कोरिया
29. भारत ने किस देश को पहला तटरक्षक युद्धपोत बाराकुडा निर्यात किया? – मॉरीशस
30. भारत सरकार ने सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए किस मिशन की शुरूआत की ? – मिशन इंद्रधनुष 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages