कैंसर के बारे में नए शोध से पता चला है कि जिस प्रकार अन्य बीमारियों के कुछ सामान्य कारण होते हैं उसी प्रकार कैंसर जैसा घातक रोग भी आम कारणों से हो जाता है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने अपने शोध में पाया कि जब डीएनए कोशिकाएं विभाजित होती हैं तो उस समय अप्रत्याशित बदलाव होते हैं उनके कारण भी कैंसर हो जाता है।
कैंसर के मामलों का दो तिहाई भाग इसी प्रकार के कारणों का परिणाम है जबकि एक तिहाई मामले ऐसे होते हैं जिनमें कैंसर का कारण जेनेटिक होता है! यदि एहतियात न बरती जाए तो कैंसर में ग्रस्त होने का ख़तरा बढ़ जाता है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ़ मेडिसिन के प्रोफ़ेसर बर्ट वोगेल्सटीन का कहना है कि कैंसर का रोग दुर्भाग्य, वातावरण तथा जीन्स जैसे कारणों का परिणाम है। एक मॉडल तैयार किया है जिससे यह पता चल सकता है कि कौन सा कारण किस सीमा तक प्रभावी होता है। शोध में पता चला कि धूम्रपान जैसी आदतों से कैंसर के कारणों की मदद होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें