कंप्यूटर प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

कंप्यूटर प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Share This

1. CPU का पूर्ण रूप क्या है? – Central Processing Unit

2. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उददेश्य डाटा को किसमें बदलना होता है? – इंफार्मेशन
3. कंपाइलर एक हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम को किसमें में ट्रांसलेट करता है? – मशीन लैंग्वेज
4. प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शंस को क्या कहते हैं? – डीबगिंग
5. जब फाइल में वे इंस्ट्रक्शंस होते हैं जिन्हें कंप्यूटर कैरी आउट कर सकता है तो उस फाइल को क्या कहते हैं? – एक्जीक्यूटेबल
6. डाटा फाइल्स के बैकअप से किसके बचाव में सहायता मिलती है? – डाटा के लास होने से
7. एक कालम के टेक्स्ट में सामान्यत: किस तरह का एलाइन होता है? – जस्टीफाइड
8. यदि कोई प्रयोक्ता सीपीयू में उपलब्ध जानकारी को तुरंत प्राप्त करना चाहे तो इसे किसमें स्टोर किया जाना चाहिए। – सेकेंडरी स्टोरेज
9. कंप्यूटर के प्रयोग द्वारा आपराधिक/क्रिमिनल कार्रवाई की मूलत: तात्पर्यित प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? – फिशिंग
10. किस लैंग्वेज में विशेष नियम और शब्द होते हैं जो एक एल्गोरिदम के लाजिकल स्टेप्स को व्यक्त करते हैं? – प्रोग्रामिंग

11. सभी वर्ड डाक्युमेंटों के लिए डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है? – DOC
12. कंप्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है? – सॉफ्टवेयर
13. किस प्रोसेस का प्रयोग करते हुए फाइल का नाम बदलना आसान है? – रीनेमिंग
14. किसे कंप्यूटर द्वारा सूचना में प्रोसेस किया जाता है? – डाटा
15. कंप्यूटर का वह इलेक्ट्रानिक उपकरण क्या है जो डाटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है? – प्रोसेसर
16. शब्द, आवाज, इमेजिज और ऐसे कार्यों को अनूदित करना, जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते हैं, उसे किस रूप में जाना जाता है? – आउटपुट डिवाइसेज
17. SME का पूर्ण रूप क्या है? – Small and Medium Enterprises
18. 'आउट सोर्सिंग' का अर्थ किसके द्वारा दी गईं सेवा होता है? – बाहरी एजेंसियों
19. सूचना शेयर करने के लिए एक-दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कंप्यूटर से क्या बनता है? – नेटवर्क
20. एक्सेस देने से पहले कंप्यूटर यूजर नामों और पासवडों को मैच करने के लिए क्या चेक करता है? – डाटा बेस
21. ऐसे कंप्यूटर जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते हैं क्या है? – लैपटाप
22. अनसालिसिटेड ई-मेल को क्या कहते हैं? – स्पैम
23. कौन-सा प्रोग्राम कंप्यूटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कंप्यूटर के साथ इंटरएक्ट करने देता है? – ऑपरेटिंग सिस्टम
24. जब दोनों तरफ के हाशिए सीधे और सम हों तो इसका अर्थ डाक्युमेंट में क्या होता है? – फुल जस्टीफिकेशन है
25. बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस LANs एक कार्पोरेट किसके उपयोग से कनेक्ट किए जा सकते हैं? – WAN
26. सेकेंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कापी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? – डाउनलोड
27. यथा कंप्यूटर संबंधी गतिविधियों में प्रयुक्त USB का रूप क्या है? – Universal Serial Bus
28. जैसे ही आप डाक्यूमेंट, ग्राफ और पिक्चर बनाते हैं आपका कंप्यूटर डाटा को किसमें होल्ड करता है? – मैमरी
29. रिलेशनल डाटाबेस में, वह कौन–सा डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टापिक संबंधी इंर्फोमेशन को रौज (Rows) और कालमों (Coloums) में ऑर्गेनाइज करता है? – टेबल
30. पेज पर शब्द किस रूप में दिखेंगे, उसके लिए क्या शब्द है? – टेक्स्ट फारमेटिंग
31. पाइंटर को किसपर पोजिशन किया जाता है, तब इसका आकार हाथ जैसा होता है? – हाइपरलिंक
32. कंप्यूटर के कंपोनेंट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा प्रोसेस चेक करता है? – बूटिंग
33. प्रिटं के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है? – फाइल
34. प्रयोक्ता दस्तावेज का जो नाम देता है, उसे क्या कहते है? – फाइल नेम
35. वर्ड में किसी डाक्युमेंट में किसी खास शब्द या वाक्यांश को सबसे जल्दी और सरल तरीके से ढूंढ़ने हेतु किस कमांड का प्रयोग करना चाहिए? – फाइंड
36. प्रेजेंटेशनस्लाइड शो तैयार करने के लिए सामान्यत: कौन-सा एपिलकेशन प्रयोग किया जाता है? – पावरपाइंट
37. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम को, जो दूसरे कंप्यूटरों को 'इंफेक्ट' करने के लिए ट्रैवल कर सकता है, को क्या कहते हैं? – वायरस
38. आमतौर पर उपलब्ध अधिकांश वैयक्तिक कंप्यूटरों/लैपटापों का की (Key) बोर्ड किस नाम से लोकप्रिय है? – QWERTY
39. PC पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए कौन सी की दबानी पड़ती है? – स्पेस बार
40. बिलिंग अकाउंट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है? – स्प्रैडशीट
41. वे कौन-सी डिवाइसें हैं, जो जानकारी एंटर करती हैं और कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं? – सॉफ्टवेयर
42. केबलों के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को क्या कहते हैं? – वायरलेस
43. जंक ई-मेल को एक अन्य नाम से भी कहते हैं वह नाम क्या है? – स्पैम
44. आपके कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में वायरस के आने का सर्वाधिक सामान्य तरीका क्या है? – ई-मेल व पैन ड्राइव खोलकर
45. कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है? – गणनाएं और प्रोसेसिंग
46. विभिन्न चौड़ाइयों और लंबाइयों वाले बार्स या लाइनों वाले कंप्यूटर रीडेबल कोड क्या कहलाते हैं? – बार कोड
47. वर्ड में टेक्स्ट की फार्मेटिंग करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता है? – टेबल्स, पैराग्राफ्स और इंडेक्सेज
48. ई-मेल भेजते समय कौन सी लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है? – सब्जेक्ट
49. वे वर्डस क्या कहलाते हैं, जिन्हें प्रोग्रामिंग की लैंग्वेज ने अपने प्रयोग के लिए अलग रखा होता है? – रिजर्व्ड वडर्स
50. RAM का पूर्ण रूप क्या है? – Random Access Memory
51. यदि आप ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन को शेयर करना चाहते हैं, तो आपको नेटवर्क पर क्या इंस्टाल करना ही होगा? – रूटर
52. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों को आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग किया जाता है? – ई-मेल
53. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट की कौन नियंत्रित करता है? – कंट्रोल यूनिट
54. कंप्यूटर डाटा स्टोर करने और गणनाएं करने के लिए किस नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं? – बाइनरी
55. विद्यमान डाक्यूमेंट को परिवर्तित करना डाक्यूमेंट का क्या कहलाता है? – एंडिटिंग
56. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? – टेस्टिंग
57. ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज में एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेकनीक क्या होती है? – राइट-क्लिकिंग
58. बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है, उसे क्या कहते हैं? – नान-वोलैटाइल स्टोरेज
59. फोन लाइन और माडेम का उपयोग करते हुए इंटरनेट के कनेक्शंस को क्या कहते हैं? – डायल-अप कनेक्शंस
60. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अकसर किसका उपयोग करते हैं? – टर्मिनल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages