विनोबा भावे (Vinoba Bhave, जन्म: 11 सितंबर, 1895 - मृत्यु: 15 नवम्बर 1982) महात्मा गांधी के आदरणीय अनुयायी, भारत के एक सर्वाधिक जाने-माने समाज सुधारक एवं 'भूदान यज्ञ' नामक आन्दोलन के संस्थापक थे। इनकी समस्त ज़िंदगी साधु संयासियों जैसी रही, इसी कारणवश ये एक संत के तौर पर प्रख्यात हुए। विनोबा भावे अत्यंत विद्वान एवं विचारशील व्यक्तित्व वाले शख्स थे। महात्मा गाँधी के परम शिष्य 'जंग ए आजा़दी' के इस योद्धा ने वेद, वेदांत, गीता,रामायण, क़ुरआन, बाइबिल आदि अनेक धार्मिक ग्रंथों का उन्होंने गहन गंभीर अध्ययन मनन किया। विनोबा भावे का मूल नाम विनायक नरहरि भावे था।
एक कुलीन ब्राह्मण परिवार जन्मे विनोबा ने 'गांधी आश्रम' में शामिल होने के लिए 1916 में हाई स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। गाँधी जी के उपदेशों ने भावे को भारतीय ग्रामीण जीवन के सुधार के लिए एक तपस्वी के रूप में जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित किया। विनायक की बुद्धि अत्यंत प्रखर थी। गणित उसका सबसे प्यारा विषय बन गया। हाई स्कूल परीक्षा में गणित में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। बडौ़दा में ग्रेजुएशन करने के दौरान ही विनायक का मन वैरागी बनने के लिए अति आतुर हो उठा। 1916 में मात्र 21 वर्ष की आयु में गृहत्याग कर दिया और साधु बनने के लिए काशी नगरी की ओर रूख किया। काशी नगरी में वैदिक पंडितों के सानिध्य में शास्त्रों के अध्ययन में जुट गए। महात्मा गाँधी की चर्चा देश में चारो ओर चल रही थी कि वह दक्षिणी अफ्रीका से भारत आ गए हैं और आजादी का बिगुल बजाने में जुट गए हैं। 12 मार्च 1930 को गाँधीजी ने दांडी मार्च शुरू किया। विनोबा फिर से जेल पंहुच गए। इस बार उन्हें धुलिया जेल रखा गया।राजगोपालाचार्य जिन्हें राजाजी भी कहा जाता था, उन्होंने विनोबा के विषय में 'यंग इंडिया' में लिखा था कि विनोबा को देखिए देवदूत जैसी पवित्रता है उसमें। आत्मविद्वता, तत्वज्ञान और धर्म के उच्च शिखरों पर विराजमान है वह। उसकी आत्मा ने इतनी विनम्रता ग्रहण कर ली है कि कोई ब्रिटिश अधिकारी यदि पहचानता नहीं तो उसे विनोबा की महानता का अंदाजा नहीं लगा सकता। जेल की किसी भी श्रेणी में उसे रख दिया जाए वह जेल में अपने साथियों के साथ कठोर श्रम करता रहता है। अनुमान भी नहीं होता कि यह मानव जेल में चुपचाप कितनी यातनाएं सहन कर रहा है। जेल में ही विनोबा ने 46 वर्ष की आयु में अरबी और फारसी भाषा का अध्ययन आरम्भ किया और क़ुरआन पढ़ना भी शुरू किया। अत्यंत कुशाग्र बुद्धि के विनोबा जल्द ही हाफि़ज़ ए क़ुरआन बन गए। मराठी, संस्कृत,हिंदी, गुजराती, बंगला, अंग्रेज़ी, फ्रेंच भाषाओं में तो वह पहले ही पारंगत हो चुके थे।
विनोबा भावे का 'भूदान आंदोलन' का विचार 1951 में जन्मा। जब वह आन्ध्र प्रदेश के गाँवों में भ्रमण कर रहे थे, भूमिहीन अस्पृश्य लोगों या हरिजनों के एक समूह के लिए ज़मीन मुहैया कराने की अपील के जवाब में एक ज़मींदार ने उन्हें एक एकड़ ज़मीन देने का प्रस्ताव किया। इसके बाद वह गाँव-गाँव घूमकर भूमिहीन लोगों के लिए भूमि का दान करने की अपील करने लगे और उन्होंने इस दान को गांधीजी के अहिंसा के सिद्धान्त से संबंधित कार्य बताया। भावे के अनुसार, यह भूमि सुधार कार्यक्रम हृदय परिवर्तन के तहत होना चाहिए न कि इस ज़मीन के बँटवारे से बड़े स्तर पर होने वाली कृषि के तार्किक कार्यक्रमों में अवरोध आएगा, लेकिन भावे ने घोषणा की कि वह हृदय के बँटवारे की तुलना में ज़मीन के बँटवारे को ज़्यादा पसंद करते हैं। विनोबा जी ने जब यह देख लिया कि वृद्धावस्था ने उन्हें आ घेरा है तो उन्होंने अन्न-जल त्याग दिया। जब आचार्य विनोवा जी ने अन्न और जल त्याग दिया तो उनके समर्थकों ने उनसे चैतन्यावस्था में बने रहने के लिये ऊर्जा के स्त्रोत की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि वे वायु आकाश आदि से ऊर्जा ग्रहण करते हैं। आचार्य विनोवा ने कहा कि मृत्यु का दिवस विषाद का दिवस नहीं अपितु उत्सव का दिवस है इसलिये उन्होंने अपनी मृत्यु के लिये की दीपावली का दिवस 15 नवम्बर को निर्वाण दिवस के रूप में चुना।
विनोबा को 1958 में प्रथम रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से 1983 में मरणोपरांत सम्मानित किया।
Social reformer: Vinoba Bhave -
Vinoba Bhave (Vinoba Bhave, Born: September 11, 1895 - Death: November 15, 1982) Respected follower of Mahatma Gandhi, India's most well known social reformer and 'Bhoodan Yajna called the founder of the movement. Their whole life is like a monk Snyasion, the same reason it is also noted as a saint. Vinoba Bhave was a man of great scholars and thoughtful personality. The chief disciple of Mahatma Gandhi 'Jung A freedom' the warrior said Veda, Vedanta, the Gita, the Ramayana, the Qur'an, the Bible, etc. He deeply serious study of religious texts to contemplate. The original name was Vinayak N. Bhave Vinoba Bhave.
Born to a noble Brahmin family Vinoba the Gandhi Ashram in 1916 to join and drop out of high school said. Gandhi's teachings on the Indian rural life Bhave improvement to lead an ascetic life as motivated. Vinayak's IQ was extremely fierce. Mathematics became the subject of his fondest. In high school, received the highest scores in math. Bduhda during the graduation to become a recluse like Vinayak became very restless. In 1916 at the age of just 21 has Grihtyag and has moved to the city of Kashi to become a monk. Vedic Pandits in the city of Kashi Ssanidhy engaged in the study of the Scriptures. Mahatma Gandhi was being discussed around the country that he returned to India from South Africa, and freedom Whistleblowers are passionate. On March 12, 1930 Gandhiji started the Dandi March. Vinoba have reached prison again. This time, he was also known as Rajaji who Gyakrajagopalachary put Dhule prison, he Vinoba concerning 'Young India' Look at angel purity like Vinoba wrote therein. Atmvidwata, philosophy and religion, he sits on the high points. His spirit is accepted by the humility that recognizes a British officer if otherwise can not imagine the greatness of Vinoba. To put him in prison any category in prison with hard labor keeps its peers. Would not guess that this man is in jail, quietly endure such torture. Vinoba in jail at the age of 46, began studying Arabic and Persian language and began reading the Quran. Vinoba extremely acumen soon became Hafihjh a Quran. Marathi, Sanskrit, Hindi, Gujarati, Bengali, English, French languages he already were exposed.
Vinoba Bhave's "Bhoodan movement was born in 1951 the idea. When he visits villages of Andhra Pradesh were landless untouchables or Harijans a group of people to provide land for a response to the appeal by a landowner has offered an acre land. He then turned to villages to donate land for landless people and he began to appeal to the charity of Gandhi's non-violence principle was work related. Bhave, according to the change of heart under the land reform program and not the division of the land to be large-scale agriculture will lock logical programs, but Bhave announced that the division of the heart than the division of land much prefer. Vinoba ji sees it that old age has laid siege to them, so they gave up food and water. When the teacher Vinova Ji shunned food and water, their supporters Catnyavstha him to remain in power, he sought the source of the information that he receives energy from wind sky etc. Acharya said that the death of Vinova Day Day of nostalgia but also because he's Day celebration of Deepavali day of his death on November 15 as the day chosen Nirvana.
Vinoba Ramon Magsaysay Award in 1958 and was awarded first. India's highest civilian honor, the Bharat Ratna, the country in 1983, awarded posthumously.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें