पार्लियामेंट की कैंटीन में शुक्रवार से खाना खाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 1 जनवरी से 33 रुपए में मिलने वाली नॉनवेज थाली 60 रुपए में लेगी। लोकसभा सेक्रेटरिएट के मुताबिक खाने की कीमतों में यह बदलाव छह साल बाद किया जा रहा है।
पार्लियामेंट की कैंटीन में सब्सिडी पर कितना पैसा हो रहा था खर्च...
- पार्लियामेंट की कैंटीन को करीब 16 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही थी, जो अब खत्म हो जाएगी।
- अब कैंटीन 'नो प्रॉफ़िट, नो लॉस' पर चलेगी।
- 61 रुपए में मिलने वाला थ्री-कोर्स मील अब 90 रुपए में मिलेगा।
- 29 रुपए में मिलने वाली चिकन करी अब 40 रुपए में मिलेगी।
- लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पार्लियामेंट की कैंटीन में मिलने वाले खाने के रेट में बदलाव करने का ऑर्डर दिया था।
- अब समय-समय पर कीमतों को रिवाइज किया जाएगा।
- ओपन मार्केट में फूड आइट्मस् की कीमत बढ़ने के बावजूद पार्लियामेंट की कैंटीन में सब्सिडी के साथ परोसी जाने वाले फूड की कॉस्ट को लेकर विवाद होता रहा है।
- लोकसभा सचिवालय के एक बयान के मुताबिक फूड आइट्म्स की कीमतें बढ़ा दी गई हैं।
- इन्हें लागत की कीमत पर बेचा जाएगा।
- कीमतों में यह बढ़ोत्तरी एमपी, लोकसभा और राज्यसभा के अफसर, मीडिया कर्मियों, सिक्युरिटी स्टाफ और साथ ही गेस्ट के लिए भी लागू होगा।