बंद होने जा रहा है 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

बंद होने जा रहा है 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'

Share This
पॉपुलर शो '#कॉमेडीनाइट्स विद कपिल' अगले साल बंद होने जा रहा है। 17 जनवरी को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा चैनल से खुश नहीं हैं। इसके पीछे की वजह करीब चार महीने पहले शुरू हुआ शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' है। दोनों ही शो के नाम के साथ-साथ फॉर्मेट में भी काफी समानता है। 
एक लीडिंग #एंटरटेनमेंटवेबसाइट के मुताबिक खुद कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है, "जी हां. यह सही है। हमने दिसंबर में बंद करने को कहा था, लेकिन चैनल ने 17 जनवरी तक शो को कंटिन्यू करने की रिक्वेस्ट की।" कपिल कहते हैं, "हमने अच्छी शुरुआत की थी और क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए जीतोड़ मेहनत की। पिछले दो साल से हम ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे थे, लेकिन जब हमारा शो ऑडियंस की हैबिट में आ गया तो उन्होंने सेम लाइन पर एक अन्य शो भी लॉन्च कर दिया। मैं मानता हूं कि चैनल के ऊपर काम का प्रेशर रहता है कि वे हिट शो दें, लेकिन जमे जमाए शो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। नया शो लॉन्च करना अच्छी बात है, लेकिन एक जैसे कंटेंट और #सेलिब्रिटीज नहीं होने चाहिए। मैं चैनल को हेड करने वाले लोगों का सम्मान करता हूं। हालांकि, मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं बनना, इसलिए अपने शो को बंद करने का फैसला लिया।" बता दें कि '#कॉमेडीनाइट्सविदकपिल' का पहला एपिसोड 22 जून 2013 को प्रसारित हुआ था।

दैनिक भास्कर

Pages