‎दिल्ली‬ में विधायकों की सैलरी डबल, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

‎दिल्ली‬ में विधायकों की सैलरी डबल,

Share This
‪#‎दिल्ली‬ में विधायकों की सैलरी डबल होने के बाद अब सांसदों की चांदी होने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सांसदों से सैलरी दोगुनी करने की तैयारी कर रही है। सरकार सांसदों के वेतन और भत्तों को दोगुना कर सकती है। खबर है कि इस संबंध में एक प्रस्ताव ‪#‎वित्तमंत्रालय‬ के पास भेजा गया है। यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो सांसदों को हर महीने 2 लाख 80 हजार रुपये वेतन मिलेगा। ‪#‎मंत्रालय‬ को भेजे गए प्रस्ताव की माने तो सांसदों को मिलने वाले वेतन को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी जाएगी जबकि निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 90 हजार हो जाएगी। केंद्र सरकार सांसदों की सैलरी दोगुनी करने पर विचार कर रही है। प्रपोजल तैयार है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के अप्रूवल का इंतजार है। सांसदों की पेंशन भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
क्या है प्रपोजल?
- फिलहाल, सांसदों को 50 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलती है।
- इसे एक लाख रुपए करने का प्रपोजल है।
- कॉन्स्टिट्यून्सी अलाउंस 45 हजार रुपए हर महीने है।
- इसे 90 हजार यानी दोगुना किया जा सकता है।
- सेक्रेटेरियल अलाउंस भी 45 हजार रुपए हर महीने मिलता है।
- इसे भी 90 हजार रुपए हर महीने किए जाने का प्रपोजल में जिक्र है।

सांसदों की सैलरी और अलाउंस बढ़ाने का प्रपोजल फिलहाल, फाइनेंस मिनिस्ट्री के पास है। इसकी मंजूरी के बाद ही सैलरी बढ़ाए जाने पर मुहर लग सकेगी। जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्ट्री जल्द ही इस प्रपोजल को हरी झंडी दे सकती है।
- सांसदों को मिलने वाली पेंशन भी 20 हजार रुपए महीने से बढ़ाकर 35 हजार रुपए प्रति महीने किए जाने का प्रस्ताव है।
- जिन सांसदों ने पांच साल से ज्यादा सांसद के तौर पर काम किया है। उन्हें हर साल 2 हजार रुपए ज्यादा के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा। अभी यह अमाउंट 1,500 रुपए है।
- सांसदों का डेली अलाउंस भी 2 हजार से 4 हजार रुपए किए जाने का प्रस्ताव है।

पिछले बजट में फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने लोकसभा सांसदों के लिए 295.25 करोड़ रुपए और राज्यसभा सांसदों के लिए 121.96 करोड़ रुपए का बजट अलॉटमेंट किया था। इसमें ट्रैवल अलाउंस शामिल थे।
और भी कई फैसिलिटीज
मिनिस्ट्री सांसदों की सैलरी बढ़ाने के ज्वाइंट कमिटी की सिफारिशों से तो सहमत है ही, इसके अलावा कार और फर्नीचर लोन भी बढ़ाया जाता है। अभी कार लोन के लिए 4 लाख रुपए दिए जाते हैं।
- अगर सांसदों की सैलरी का यह प्रपोजल मंजूर कर लिया जाता है तो उनकी सैलरी अपने सेक्रेटरीज से ज्यादा हो जाएगी।

किस कमिटी ने की सिफारिशें?
जिस कमिटी ने ये सिफारिशें की हैं, उसके चेयरमैन बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ हैं।
अभी कितनी है सैलरी और कितना बढ़ाने का है प्रपोजल
फिलहाल कितनी सैलरी और कितना किए जाने का है प्रपोजल
50 हजार रुपए महीना 1 लाख रुपए महीना
कॉन्स्टिट्यून्सी अलाउंस 45 90 हजार किए जाने का प्रपोजल
सेक्रेटेरियल अलाउंस 45 हजार रुपए महीना 90 हजार किए जाने का प्रपोजल
20 हजार रुपए महीना पेंशन 35 हजार रुपए किए जाने का प्रपोजल
2 हजार रुपए डेली अलाउंस 4 हजार रुपए किए जाने का प्रपोजल

‘आम’ आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने इसी महीने विधायकों की सैलरी 4 गुना बढ़ाने का बिल पास किया था। अब दिल्ली के विधायकों को बेसिक सैलरी, अलाउंस और कार्यालय खर्च को मिलाकर हर महीने 2 लाख 35 हजार रुपए मिलेंगे। दिल्ली से पहले झारखंड में विधायकों को सबसे ज्यादा 2.10 लाख रुपए सैलरी मिल रही है।
- दिल्ली विधानसभा में 70 में से 67 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं।
- उनकी मौजूदा बेसिक सैलरी 12 हजार रुपए है। अब उन्हें 50 हजार रुपए बतौर बेसिक मिलेंगे।
- दिल्ली में मिनिस्टर को बेसिक सैलरी के रूप में 20 हजार रु. मिलते थे जो कि अब बढ़कर 80 हजार रु. हो जाएंगे।
- अलाउंस में हर साल 10% बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव दिया गया है।
- ट्रैवल अलाउंस 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया है।
- विधानसभा इलाके में दफ्तर के किराए के तौर पर 25 हजार रुपए मिलेंगे।

दूसरों के मुकाबले अब कितनी होगी दिल्ली के विधायकों की हर महीने की
टोटल सैलरी?
दिल्ली 2.35 लाख रुपए
झारखंड 2.10 लाख रुपए
यूपी 1 लाख रुपए
बिहार 1.41 लाख रुपए
महाराष्ट्र 75 हजार रुपए
सांसद 2.70 लाख रुपए
मोदी की बतौर पीएम सैलरी 1.60 लाख रुपए

Pages