बीएसएनएल के नए ग्राहकों को सस्ती कॉल दर का तोहफा, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

बीएसएनएल के नए ग्राहकों को सस्ती कॉल दर का तोहफा,

Share This
सार्वजनिक क्षेत्र की #दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने नए ग्राहकों को सस्ती कॉल दर का तोहफा दिया है। नए ग्राहकों के लिए बीएसएनएल ने एक योजना के तहत प्रथम दो महीने के लिए मोबाइल की कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं।#बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने अपना बुनियादी ढांचा चुस्त दुरस्त किया है।
हमने नए ग्राहकों के लिए मोबाइल कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय किया है ताकि वे उन्नत सेवाओं का #अनुभव ले सकें। उन्होंने कहा कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों के बिलिंग प्लान में घटाई गई हैं और यह कनेक्शन लेने के प्रथम दो महीने के लिए वैध होंगी। बीएसएनएल का कनेक्शन लेने वाले नए ग्राहक को प्रति सेकेंड प्लान के लिए 36 रुपये और प्रति मिनट प्लान के लिए 37 रुपये का प्लान #वाउचर खरीदना होगा।
37 रुपये की स्कीम लेने वाले ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी काल के लिए 10 पैसे प्रति मिनट और दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 30 पैसा प्रति मिनट देना होगा। इसी तरह से, 36 रुपये के रिचार्ज पर ग्राहक से बीएसएनएल नेटवर्क पर की गई लोकल व एसटीडी कॉल पर प्रति 3 सेकेंड की अवधि के लिए 1 पैसा चार्ज किया जाएगा। वहीं दूसरे #नेटवर्क पर 3 सेकेंड की अवधि के लिए 2 पैसा चार्ज किया जाएगा।

Pages