विंडोज 8.1 आधारित स्मार्टफोन का नया संस्करण ऐप हाइक 3.5 पेश करने की घोषणा, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

विंडोज 8.1 आधारित स्मार्टफोन का नया संस्करण ऐप हाइक 3.5 पेश करने की घोषणा,

Share This
ऐप आधारित मैसेजिंग सेवा प्रदाता कंपनी हाइक मैसेंजर ने विंडोज 8.1 आधारित स्मार्टफोन के लिए गुरुवार को ऐप का नया संस्करण हाइक 3.5 पेश करने की घोषणा की। कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मित्तल ने कहा कि हमारे विंडोज फोन ग्राहकों को हाइक का नया संस्करण पसंद आयेगा।
वर्तमान में हाइक के दूसरे बड़े यूजर विंडोज फोन उपभोक्ता हैं। हमें पता है कि ये ग्राहक हाइक के नये संस्करण को लेकर खासे उत्साहित होंगे और हमें भी यह सेवा उपलब्ध कराने की बेहद खुशी है। उन्होंने बताया कि ऐप का नया संस्करण 100 मेगाबाइट (एमबी) तक के पीडीएफ, जिप, एपीके, एमपी3, ऑडियो, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल और पावर प्वाइंट फाइलों को शेयर करने में सक्षम है। वहीं, इस पर 500 सदस्यों वाला सोशल ग्रुप बनाने के साथ ही ग्रुप एवं मैसेज को म्यूट किया जा सकता है।

लाइव हिन्दुस्तान 

Pages