#केन्द्रीयसूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने आज 2016 का भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और एजेंडा’ पर जोर दिया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि #पारंपरिककैलेंडर नई-नई टेक्नोलॉजी के बावजूद अपना स्थान बनाए हुए है। भारत सरकार का कैलेंडर 2016 प्रत्येक महीने विकास की एक थीम प्रदर्शित कर सरकार के विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएगा। हर महीने का कैलेंडर लोगों से संबंधित एक विशेष लक्ष्य और प्राथमिकता क्षेत्र को भी व्यक्त करता है। #कैलेंडर कौशल विकास, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों से ले कर जन धन पहल तक भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं को उजागर करता है। श्री जेटली ने कहा कि कैलेंडर की पहुंच इतनी व्यापक है कि सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में संदेश देश की पंचायतों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं तथा स्मार्ट सिटी जैसे विकास के विषयों के माध्यम से कैलेंडर ने सरकार की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और लक्ष्यों पर बल दिया है। भारत सरकार के कैलेंडर में विकास संदेह की शक्ति को दोहराया गया है। यह लोगों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कैलेंडर 2016 का डिजिटल संस्करण लांच किया। ऐसे समय में जब सरकार पर विकास से ध्यान हटाने के आरोप लग रहे हैं, सूचना एवं प्रसारण #राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मौके का इस्तेमाल विपक्ष पर हमला करने के लिए किया और कहा कि सत्तारूढ़ राजग खुद तय करेगा कि सरकार का एजेंडा क्या है। राठौड़ ने कहा, ‘सरकार खुद तय करेगी कि उसके उद्देश्य और लक्ष्य क्या हैं, लेकिन कुछ लोग यह बताने का खुद जिम्मा लेते हैं कि उसके लक्ष्य क्या हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सवाल करते हैं कि सरकार अपनी ग्रामीण योजनाओं का विज्ञापन अंग्रेजी अखबारों में क्यों करती है। यह ‘बुद्धिजीवियों तक पहुंचने के लिए’ जरूरी है। राठौड़ ने कहा कि यह इसलिए जरूरी है ताकि ‘जो लोग सरकार की नीतियों के बारे में लिखते हैं, वे जानें कि ग्रामीण इलाकों और ग्रामीण लोगों के लिए इस तरह की नीतियां हैं। #भारतसरकार का कैलेंडर 2016 विज्ञापन तथा दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) द्वारा डिजाइन और मुद्रित किया गया है। यह हिन्दी के अतिरिक्त 11 भाषाओं में प्रकाशित हुआ है। इसे सभी पंचायत जिला परिषदों, केन्द्रीय सहायता से चलने वाले स्कूलों, सभी विदेशी मिशनों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, केन्द्र सरकार के अधिकारियों को वितरित किया जाएगा। कैलेंडर का थीम है 'विकास की नई उड़ान'। कैलेंडर में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक विकास योजनाओं का दिखाया गया है।