भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया।

Share This
भारत ने  स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप से सफलता पूर्वक परीक्षण किया। 

आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल को सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित किया गया, जबकि एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया।इंटरसेप्टर मिसाइल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हवा में 2० किलोमीटर की ऊंचाई पर इस मिसाइल ने इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को सफलता पूर्वक भेद दिया। यह परीक्षण स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति की इंटरसेप्टर मिसाइल के प्रभावशीलता के निरीक्षण करने के लिए किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और आईटीआर के वैज्ञानिक इस परीक्षण के गवाह बने। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जोकि इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।

Live Hindustan

Pages