काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी

Share This
 काम करने के लिहाज से गूगल दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी बनी है। उसने यह उपलब्धि लगातार तीसरे साल हासिल की है। इस सूची में साफ्टवेयर डेवलपर एसएएस इंस्‍टीट्यूट दूसरे और विनिर्माण कंपनी डब्ल्यू एल गोर तीसरे स्थान पर रही हैं। वार्षिक ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कार्यस्थल’ की सूची में 25 कंपनियों को रैंकिंग दी गई है। इस सूची में चौथे स्थानपर डेटा स्टोरेज स्पेशियलिस्ट नेटएप तथा मोबाइल कम्युनिकेशन प्रदाता टेलीफोनिका पांचवें स्थान पर हैं।

शोध एवं सलाहकार कंपनी ‘ग्रेट प्लेस टु वर्क इंस्टिट्यूट’ द्वारा तैयार सूची में ईएमसी कारपोरेशन को छठे तथा साफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसाफ्ट को सातवें स्थान पर रखा गया है। हालांकि, इस सूची में कोई भारतीय कंपनी शामिल नहीं है।इस सूची में बीबीवीए आठवें, मोनसान्टो नौवें और अमेरिकन एक्सप्रेस दसवें स्थान पर हैं। सूची में मैरियट 11वें, बेलकार्प 12वें, स्काशिया बैंक 13वें, आटोडेस्क 14वें, सिस्को 15वें, एटेंटो 16वें, डियाजियो 17वें, एकॉर 18वें, हयात 19वें और मार्स 20वें स्थान पर हैं।

Zee News

Pages