तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन, 2015 में इस बार भारत सरकार ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत-अफ्रीका संबंधों के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सारे 54 अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि भारत के बुलावे पर एक साथ है। विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन, 2015 के समन्वयक सैयद अकबरूद्दीन के अनुसार इस बार सभी 54 अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि 29 अक्टूबर को होने वाली शिखर वार्ता में सम्मिलित होंगे।
साथ ही अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष एवं अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री को मिलाकर अक्टूबर 29 को होने वाली शिखर वार्ता में 56 प्रतिनिधि होंगे। जानकारी हो कि साल 2008 में नई दिल्ली में हुए पहले भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन और साल 2011 में अदीस अबाबा में हुए दूसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में 15 प्रतिनिधि भी नही आ पाए थे। सैयद अक्कबरुद्दीन के अनुसार ये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंर्तराष्ट्रीय संबंधों को लेकर गंभीरता के चलते संभव हुआ है कि सारा अफ्रीका महाव्दीप तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में आने को तैयार हुआ है। आने वाले प्रतिनिधियों में कई अफ्रीकी देशों के राजा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सरकारों के वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं।