2009 से 2013 के रहस्यमयी हालातों में 11 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

demo-image

2009 से 2013 के रहस्यमयी हालातों में 11 परमाणु वैज्ञानिकों की मौत,

Share This
परमाणु उर्जा विभाग द्वारा मुहैया कराए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 2009 से 2013 के बीच 11 परमाणु वैज्ञानिकों की अप्राकृतिक मौत के मामले सामने आए। विभाग की प्रयोगशालाओं और अनुसंधान केंद्रों में कार्यरत आठ वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की विस्फोट में या समुद्र में डूबने से या फांसी पर लटकने से मौत हो गई। हरियाणा के रहने वाले राहुल सेहरावत के 21 सितंबर के आरटीआई आवेदन के जवाब में विभाग ने बताया कि परमाणु उर्जा निगम के भी तीन अधिकारियों की इस अवधि में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में से दो ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी और एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बार्क, ट्रांबे में कार्यरत सी-समूह के दो वैज्ञानिकों के शव 2010 में उनके घरों पर लटके हुए मिले थे, वहीं रावतभाटा में इसी दर्जे का एक वैज्ञानिक 2012 में अपने आवास पर मृत मिला।

बार्क के एक मामले में पुलिस का दावा है कि उन्होंने लंबी बीमारी की वजह से खुदकुशी कर ली और मामला बंद कर दिया गया, वहीं बाकी मामलों में अब भी जांच चल रही है। बार्क, ट्रांबे की रसायनविज्ञान की प्रयोगशाला में 2010 में दो शोधार्थियों की रहस्यमयी तरीके से लगी आग में मृत्यु हो गई थी। एफ-ग्रेड के एक वैज्ञानिक की मुंबई में उनके आवास पर हत्या कर दी गई। संदेह है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई लेकिन अभी तक आरोपी का पता नहीं है। आरआरसीएटी के डी-ग्रेड के एक वैज्ञानिक ने भी कथित तौर पर खुदकुशी कर ली जिसके बाद पुलिस ने मामले को बंद कर दिया। कलपक्कम में कार्यरत एक और वैज्ञानिक ने 2013 में कथित तौर पर समुद्र में कूदकर जान गंवा दी, वहीं एक मामले में अब भी जांच चल रही है जिसमें मुंबई के एक वैज्ञानिक ने कथित तौर पर फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली थी जिसके लिए पुलिस निजी कारणों को जिम्मेदार बता रही है। एक वैज्ञानिक ने कथित तौर पर कर्नाटक के करवर में काली नदी में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने इसके पीछे भी निजी वजह बताईं।

Comment Using!!

Pages

undefined