महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 9 अगस्त - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 9 अगस्त

Share This
1942- मुंबई में भारत छोड़ो आंदोलन के साथ ' करो या मरो का नारा देने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 50 समर्थकों के साथ गिरफ्तार किए गए।

1942- स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने मलाया (अब मलेशिया) में जापान की मदद से इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापाना की ।


1945 - अमेरिका ने जापान के नागाशाकी शहर पर दूसरा परमाणु बम गिराया ।


1962- ईसवी को जर्मनी के शायर और लेखक हरमैन हीसे का निधन हुआ। वे 1877 में एक धार्मिक परिवार मे पैदा हुए थे। उन्होंने युवाकाल से शायरी आरंभ की और 20 वर्ष की आयु में अपनी शायरी का पहला संकलन प्रकाशित किया। 1912 में हीसे ने स्वीटज़रलैंड की नागरिकता ले ली और वहीं रहने लगे सन 1946 में उन्होंने साहित्य का नोबेल पुरुस्कार प्राप्त किया।


1963- रूस की राजधानी मास्को में परमाणु हथियारों पर परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर करने वाला भारत पहला देश बना ।

1965- ईसवी को द्वीप समूह सिंगापुर मलेशिया से स्वाधीन हुआ और आज के दिन को इस देश का राष्टीय दिवस घोषित किया गया। यह देश सन 1824 में औपचारिक रुप से ब्रिटेन के अधिकार में चला गया। द्वितीय विश्व युद्ध में जापान ने सिंगापुर पर अधिकार कर लिया। 


1970- जीवन में 30 साल तक जेल में बिताने वाले स्वतंत्रता सेनानी त्रिलोकनाथ चक्रवर्ती का निधन ।

1971-भारत और सोवियत संघ ने 20 साल के अनाक्रमण संधि पर हस्ताक्षर किए।


1973 - सोवियत संघ ने मार्स 07 का प्रक्षेपण किया।


2000- संसद ने मध्य प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को मंजूरी दी जिससे एक अलग छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का रास्ता साफ हुआ ।

Pages