छात्र एडमिट कार्ड पर कुत्ते की फोटो.., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

demo-image

छात्र एडमिट कार्ड पर कुत्ते की फोटो..,

Share This
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में आईटीआई एंट्रेंस एग्जाम में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। रविवार को होने वाले एग्जाम के लिए पहले तो एक स्टूडेंट को कुत्ते का फोटो छपा एडमिट कार्ड जारी कर दिया। फिर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद ही खबर आई कि कई जिलों में पेपर लीक हो चुका है। इसके बाद वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल वोकेशनल ट्रेनिंग (WBSCVT) ने कॉमन एंट्रेस एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया। अब यह परीक्षा 5 जुलाई को होगी। कुत्ते की फोटो छापने पर अधिकारियों ने जांच की बात कही है।
स्टूडेंट सौम्यदीप महतो पश्चिमी मिदनापुर जिले का रहने वाला है।

उसे 28 जून (रविवार) को होने वाले आईटीआई के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बैठना था। सौम्यदीप ने बताया, ''जब मैंने वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो दंग रह गया। मेरी फोटो की जगह एक कुत्ते की फोटो थी। मैं डर गया था कि कुत्ते की फोटो होने के कारण एग्जाम नहीं दे पाया तो मेरा एक साल बर्बाद हो जाएगा।'' इसके बाद उसने शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो से संपर्क किया। विधायक के प्रयास से छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई। सौम्यदीप एक गरीब परिवार से है और गुजारे के लिए गैराज में मकैनिक के तौर पर काम करता है। उसने 800 रुपए फीस देकर आईटीआई परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरा था। इसके पहले बीते मई महीने में जम्मू-कश्मीर में एक प्रोफेशनल एंट्रेस एग्जाम में अधिकारियों द्वारा एक गाय के नाम एडमिट कार्ड जारी करने का मामला सामने आया था। यह एडमिट कार्ड डिप्लोमा इन पॉलिटेक्निक के दाखिले के लिए बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन्स द्वारा जारी किया गया। एडमिट कार्ड कचिर गाव (भूरी गाय) के नाम से जारी किया गया, जिसे गुरा दंड नाम के सांड की बेटी बताया गया। इस गाय को बेमिना के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में सीट अलॉट की गई। परीक्षा 10 मई को होनी थी।

साभार : NBhaskar
Comment Using!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages

undefined