क्या आपने कभी सोचा मस्तिष्क में फर्क क्यों, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

क्या आपने कभी सोचा मस्तिष्क में फर्क क्यों,

Share This

क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग शुद्ध रूप से एक वाक्य भले ही न लिख पाएं, लेकिन बोलने में वे कोई अशुद्धि नहीं करते हैं! ऐसा इसलिए है, क्योंकि मस्तिष्क में लिखने तथा बोलने के लिए अलग-अलग प्रणाली है! एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।

अमेरिका के जॉन हॉपकिंस युनिवर्सिटी में प्रोफेसर तथा मुख्य शोधकर्ता ब्रेंडा रैप ने कहा, "किसी व्यक्ति द्वारा कहने के लिए कोई और शब्द जबकि लिखने के लिए किसी और शब्द का इस्तेमाल बेहद चौंकाने वाला था! हमें इसकी उम्मीद नहीं थी कि वे लिखने व बोलने के लिए विभिन्न शब्दों का इस्तेमाल करेंगे! "रैप ने कहा, "यह उस तरह है, जैसे मस्तिष्क में दो अर्ध स्वतंत्र भाषा प्रणाली हैं! ऐसा संभव है कि मस्तिष्क का बोलने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाए, लेकिन लिखने वाला हिस्सा अप्रभावित रहे.शोध दल ने बोलने में परेशानी वाले स्ट्रोक के शिकार पांच पीड़ितों पर अध्ययन किया.इनमें से चार लोगों को वाक्यों को लिखने में परेशानी आ रही थी, जबकि उसी वाक्य को बोलने में उन्हें कोई खास समस्या पेश नहीं आ रही थी! अंतिम व्यक्ति की समस्या उलटी थी! उसे बोलने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन वह धड़ल्ले से लिख पा रहा था! निष्कर्ष में इस बात का खुलासा हुआ कि मानव की लिखने की क्षमता का विकास भले ही बोलने की क्षमता से हुआ है, लेकिन लिखने तथा बोलने की प्रक्रिया मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों द्वारा संचालित होती है! यह अध्ययन पत्रिका 'साइकोलॉजिकल साइंस' में प्रकाशित हुआ है।


साभार - NBP

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Pages