अक्यूमुलेटर क्या होता हैं ?
अक्यूमुलेटर (Accumulator) अक्यूमुलेटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने
पर काम में लिया जा सकता है।
अनिमोमीटर क्या होता हैं ?
अनिमोमीटर (Anemometer) अनिमोमीटर एक वैज्ञानिक
उपकरण है। यह उपकरण हवा की
शक्ति तथा गति को मापता है।
होवरक्राफ़्ट क्या होता हैं ?
होवरक्राफ़्ट (Hovercraft) एक वैज्ञानिक उपकरण है। होवरक्राफ़्ट का
आविष्कार सर क्रिस्टोफर कांकरेल (ब्रिटेन) ने वर्ष 1955 में किया
था। एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है, यह साधारण भूमि, दलदली, बर्फीले मैदानों, रेगिस्तानों पर तीव्र गति से भाग सकता है।
इस वाहन का भूमि से सम्पर्क नहीं रहता।
हार्टलंग्स मशीन क्या होती हैं ?
हार्टलंग्स मशीन (Heartlung
Machine) एक वैज्ञानिक उपकरण है। हार्टलंग्स मशीन
का आविष्कार डेनिश मेलरोज द्वारा किया गया था। हार्टलंग्स मशीन हृदय और फेफड़ों की गति स्पंदन का
ग्राफ़ अंकित करने वाला उपकरण है।
अमीटर क्या होता हैं ?
अमीटर (Ammeter) एक वैज्ञानिक उपकरण है। इसका उपयोग विद्युत धारा को एम्पियर में मापने के लिए किया जाता है। बहुत कम मात्रा वाली धाराओं को मापने के लिये प्रयुक्त युक्तियों को मिलिअमीटर या माइक्रोअमीटर कहते हैं। धारामापी (गैल्वेनोमीटर) को अमीटर में बदलने के लिये उसके कुण्डली के समान्तर क्रम में एक छोटा प्रतिरोध डाला जाता है।
अल्टीमीटर क्या होता हैं ?
अल्टीमीटर (Altimeter) अल्टीमीटर एक वैज्ञानिक
उपकरण है। इसका उपयोग
उड़ते हुए विमान की ऊँचाई नापने के लिए किया जाता है।
हाइड्रोमीटर क्या होता
हैं ?
हाइड्रोमीटर (Hydrometer) एक वैज्ञानिक उपकरण है। इस उपकरण के
द्वारा द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करते हैं।
हाइड्रोफ़ोन क्या होता हैं ?
हाइड्रोफ़ोन (Hydrophone) हाइड्रोफ़ोन एक वैज्ञानिक उपकरण है। यह पानी के अन्दर ध्वनि तरंगों की गणना करने
में काम आने वाला उपकरण है।
अल्ट्रासोनोस्कोप क्या होता हैं ?
अल्ट्रासोनोस्कोप (Ultrasonoscope) एक वैज्ञानिक उपकरण है। अल्ट्रासोनोस्कोप मस्तिष्क के ट्युमर का पता लगाने एवं हृदय के दोषों को ज्ञात करने वाला उपकरण है।
इण्डोस्कोप क्या होता
हैं ?
इण्डोस्कोप (Endoscope)
इण्डोस्कोप एक वैज्ञानिक उपकरण है। इण्डोस्कोप मानव शरीर के अंदर के भाग को देखने हेतु प्रयुक्त होने वाला उपकरण है।
हाइग्रोस्कोप क्या होता हैं ?
हाइग्रोस्कोप (Hygroscope)
हाइग्रोस्कोप एक वैज्ञानिक उपकरण है। हाइग्रोस्कोप वायुमंडलीय आर्द्रता मापने वाला उपकरण है।
हाइग्रोमीटर क्या होता हैं ?
हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
एक वैज्ञानिक उपकरण है। इसकी सहायता से वायुमण्डल से व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है।