आधुनिक तेलुगु राष्ट्रीय कवि गुरुजाडा, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

आधुनिक तेलुगु राष्ट्रीय कवि गुरुजाडा,

Share This
गुरुजाडा अप्पाराव (Gurajada Apparao, जन्म: 30 सितम्बर1861 - मृत्यु: 30 नवम्बर1915) आधुनिक तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि थे।

संक्षिप्त परिचय - 

अप्पाराव आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम क्षेत्र में एक विद्वान परिवार में पैदा हुए थे।उनके पिता वेंकटरामदास संस्कृत और तेलुगु के विद्वान और वेदांत तथा ज्योतिष के ज्ञाता थे। इनकी आरंभिक शिक्षा घर पर ही हुई। विद्यालय में संस्कृत और दर्शन उनके प्रिय विषय थे।
उन्होंने कुछ समय तक अध्यापक रहने के बाद विजयनगर रियासत में नौकरी की। यहां इनको इतिहास पर शोध करने का अवसर मिला और उन्होंने 'कलिंग का इतिहास' नामक ग्रंथ की रचना की। गुरुजाडा अप्पाराव राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत बड़े ओजस्वी कवि थे। उनकी कविताओं के अनेक संग्रह प्रकाशित हुए। उन्होंने जाति भेद ,वर्ण भेद, आदि का विरोध किया। धर्म के ब्रह्माचार और मूर्ति पूजा में उनका विश्वास नहीं था। कविता के साथ साथ उन्होंने नाटकोंकहानियों और आलोचनाओं की भी रचना की। वे अपनी रचनाओं में जनसाधारण की भाषा का प्रयोग करते थे। वीरेशिलिंगम के प्रयत्नों से समाज सुधार की जो लहर पैदा हुई थी उसको आगे बढाने में अप्पाराव ने भी योग दिया।

भारतकोश 

Pages