इलक्ट्रोस्कोप का क्या उपयोग होता है?
इलक्ट्रोस्कोप (Electroscope) इलक्ट्रोस्कोप एक वैज्ञानिक उपकरण है। इलक्ट्रोस्कोप विद्युत आवेश की उपस्थिति
बताने वाला उपकरण है।
इलेक्ट्रिक मोटर का क्या उपयोग होता है?
इलेक्ट्रिक मोटर (Electric
Motor) इलेक्ट्रिक मोटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। इलेक्ट्रिक मोटर विद्युत ऊर्जा को पात्रिक ऊर्जा
में बदलने में काम आने वाला उपकरण है।
इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का क्या उपयोग होता है?
इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (Electron
Microscope) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप एक वैज्ञानिक उपकरण है। इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप अतिसूक्ष्मजीवाणुओं को देखने में काम
आने वाला उपकरण है।
स्फिग्मोमैनोमीटर का क्या उपयोग होता है?
स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer) एक वैज्ञानिक उपकरण है।
स्फिग्मोमैनोमीटर धमनियों में रुधिर केदाब को मापने वाला उपकरण
है।
स्फ़ेरोमीटर का क्या उपयोग
होता है?
स्फ़ेरोमीटर (Spherometer) एक वैज्ञानिक उपकरण है। यह गोलीय तल की
वक्रता की त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है।
स्पेक्ट्रोस्कोप का क्या उपयोग होता है?
स्पेक्ट्रोस्कोप (Spectroscope) एक वैज्ञानिक उपकरण है। स्पेक्ट्रोस्कोप स्पेक्ट्रम का विश्लेषण करने वाला उपकरण है।