संविधान सभा की समितियाँ., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

संविधान सभा की समितियाँ.,

Share This
कैबिनेट मिशन योजना के तहत 16 मई 1946 को संविधान सभा का गठन किया गया| इसके सदस्यों का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के तहत एकल हस्तान्तरणीय मत प्रणाली द्वारा किया गया था| संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर 1946 को दिल्ली कौंसिल चैंबर के पुस्तकालय में हुई थी जिसमे 205 सदस्यों ने भाग लिया था| लीग के प्रतिनिधि और रियासतों द्वारा नामित सदस्य इसमें शामिल नहीं हुए| 11 दिसंबर को सभा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को इसके स्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना|

संविधान सभा की समितियाँ -
• प्रक्रिया सम्बन्धी नियम समिति, संचालन समिति,वित्त एवं स्टाफ समिति, राष्ट्रीय झंडा पर तदर्थ समिति- राजेंद्र प्रसाद
• परिचय समिति-अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
• गृह समिति-बी.पट्टाभि सीतारम्मैया
• व्यापार समिति-के.एम.मुंशी
• संविधान सभा कार्यप्रणाली समिति-जी.वी.मावलंकर
• राज्य समिति,संघ शक्ति समिति, संघीय संविधान समिति-जवाहर लाल नेहरु
• मूल अधिकार सलाहकार समिति, अल्पसंख्यक, जनजातीय और बाह्य क्षेत्र-वल्लभ भाई पटेल
• अल्पसंख्यक उप-समिति-एच.सी.मुखर्जी
• मूल अधिकार उप-समिति-जे.बी.कृपलानी
• उत्तर-पूर्वी सीमान्त जनजातीय क्षेत्र और असम बाह्य और आंशिक बाह्य क्षेत्र उप-समिति-गोपीनाथ बारदोलई
• बाह्य और आंशिक बाह्य क्षेत्र (असम के अतिरिक्त) उप-समिति-ए.वी.ठक्कर
• प्रारूप समिति-बी.आर.अम्बेडकर

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Pages