अदृश्य ताकत द्वारा चोटी कटने की घटनाएं, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

अदृश्य ताकत द्वारा चोटी कटने की घटनाएं,

Share This
राजस्थान, उप्र और हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश में भी अदृश्य ताकत द्वारा चोटी कटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को चोटी कटने की घटना के बाद बुधवार को श्योपुर और मुरैना में चोटी कटने की घटनाएं सामने आई हैं। यहां के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। पुलिस और लोगों को भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वीरपुर तहसील में चुटिया कटने की दो दिन के भीतर दो वारदात घटित होने के बाद अब तीसरी वारदात कराहल के मोरावन गांव में घटित हुई है। यहां पर मंगलवार की रात को अपने मां-बाप के साथ बाहर खटिया पर बैठी एक किशोरी की चुटिया अदृश्य शक्ति द्वारा काट दी गई, जिससे युवती के परिजनों सहित पूरा गांव और क्षेत्र दहशत में बना हुआ है। वहीं सैसईपुरा थाना पुलिस खबर बाद मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। लेकिन फिर भी पुलिस जिले में घटित इन तीनों मामलों को चुनौती के तौर पर लेते हुए इनका जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। मामले के अनुसार शिवचरण जाटव अपने परिवार के साथ मोरावन गांव में निवास करता है।
मंगलवार को वह अपनी पत्नि के साथ श्योपुर से बाजार करके वापस गया। वापसी में वह अपनी बेटी मालती 17 वर्षीय को खाने के लिए गुजिया आदि सामान लेकर गए। जब करीब रात के नो बजे घर के सभी सदस्य बाहर आंगन में बैठे हुए थे और मालती अपनी मां के साथ खटिया पर बैठकर गुजिया खा रही थी, तभी वह अनायास ही यह कहते हुए चीखने लगी कि उसकी चुटिया को काटा जा रहा है। पास बैठी मां और सामने बैठा पिता जब तक कुछ समझकर बेटी मालती को संभाल पाते तब तक वह बेहोश हो गई। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई, कुछ ही देर मे पूरा गांव वहां पर एकत्रित हो गया। पास ही मौजूद माता के मंदिर पर किशोरी मालती को ले जाया गया,जहां जाने के बाद उसे होश आया। तो उसने बताया कि उसे दो लोग दिखाई दिए। जिनके हाथ पैरों के नाखून और बाल बढे हुए थे। बकौल मालती वह उसके पास आए, उनमें से एक ने उसके सिर पर हाथ रखा और दूसरे ने उसके बाल को चाकू से काटा। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। मालती के पैरों पर भी चोट के निशान उभर आए थे। मामले की खासबात यह है कि मालती के बताए अनुसार उसकी चोटी दो लोगों के द्वारा काटी गई। मगर मालती तब अपने पिता और मां के साथ बैठी थी। मगर इसतरह के कोई लोग मालती के मां बापको नहीं दिखे। इस घटना के बाद पूरे मोरावन गांव सहित आसपास के गांवों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना वाली रात भी गांव के अधिकांश लोगों ने मंदिर में रुककर काटी। वीरपुर की और मोरावन की घटनाओं में एक अंतर भी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जहां वीरपुर की दोनों घटनाओं में महिलाओं की पूरी पूरी चोटी कटी, वहीं मोरावन की घटना में किशोरी की नीचे से करीब आठ अंगुल की चोटी ही काटी गई है। रात को वारदात की जानकारी मिलते ही मैं गांव में पहुंच गया था। लड़की मंदिर में थी और पूरे होष में थी, उसने जो बताया वह अविश्वसनीय था, और संदिग्ध भी। क्योंकि कोई होता तो उसकी मां और बाप को भी दिखता, हम पूरे मामले का पता करने का प्रयास कर रहे हैं। मुरैना में भी चोटी कटने की घटना सामने आई है। मुरैना के झुंडपुरा के धोबी गांव में एक महिला की चोटी कट गई हैं। चोटी कटने से पूरे इलाके में दहशत है और खासतौर से महिलाओं के चेहरों पर खौफ दिखाई दे रहा है।

साभार - sadhnatoday.in

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Pages