2.3 करोड़ फर्जी राशन कार्ड, - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

2.3 करोड़ फर्जी राशन कार्ड,

Share This
देशभर में आधार नंबर से 2.3 करोड़ ऐसे राशन कार्ड धारकों का पता चला है जिनकी आमदनी ज्यादा है। कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने इस बाबत आंकड़े जारी किए हैं।
 2.3 करोड़ फर्जी राशन कार्ड देशभर में पाए गए चार सालों में
71 फीसदी राशन कार्ड आधार नंबर से जोड़े जा चुके हैं
07 राज्यों में 100 फीसदी राशन कार्ड आधार से लिंक कर दिए गए हैं
10 राज्य ऐसे हैं जहां 90 फीसदी कार्ड आधार नंबर से जुड़ चुके हैं
कहां कितने गलत राशन कार्ड
पश्चिम बंगाल- 66.1 लाख
कर्नाटक - 46.2 लाख
उत्तर प्रदेश- 24.7 लाख
महाराष्ट्र- 21.6 लाख
तेलंगाना- 19.4 लाख
राजस्थान- 13.2 लाख
छत्तीसगढ़- 10.4 लाख
अन्य -31.4 लाख

यहां कम राशन कार्ड आधार से लिंक
अरुणाचल प्रदेश- 44.5 फीसदी
मिजोरम- 12 फीसदी
नागालैंड- 6.5 फीसदी
मनिपुर- 1.3 फीसदी
बिहार- 0.1 फीसदी
असम -0 फीसदी
मेघालय- 0 फीसदी

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Pages