'#ट्रीमैन' के नाम से प्रसिद्ध डेडे कोसवारा की मौत हो गई है। डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोसवारा की 42 साल की उम्र में इंडोनेशिया के बांडुंग में 30 जनवरी की सुबह मौत हो गई है। कोसवारा '#लेवांडोवस्कीलुट्ज #डिसप्लेसिया' नाम की बीमारी से पीड़ित था। इस बीमारी की वजह से उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली थी। कोसवारा की पत्नी ने इस गंभीर बीमारी की वजह से 10 साल पहले उससे नाता तोड़ लिया था। इसके बाद उसे कभी भी अपनी पत्नी और दो बच्चों का सपोर्ट नहीं मिला। मिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोसवारा का कहना था कि वह इस ज्ञातक #बीमारी से ठीक होने के बाद नौकरी करना चाहता है। वह कहा करता था कि क्या पता एक दिन उसे एक ऐसी लडकी मिले जो उससे शादी करे। कोसवारा की बहन के मुताबिक वह अपने हाथों से खाना खाने में भी असमर्थ हो गया था। कमजोरी की वजह से वह बोल नहीं पाता था। कोसरावा की #देखभाल करने वाली नर्स का कहना है कि वह बिस्तर पर लेटा-लेटा बोर होता था और वक्त बीताने के लिए लगातार स्मोकिंग करता था।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें : -