छतों पर बिजली बनाएं., - Study Search Point

निरंतर कर्म और प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं।

छतों पर बिजली बनाएं.,

Share This


All India Radio News Hindi's photo.
पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि लोग जल्द ही अपने घरों की छतों पर ‪#‎बिजली‬ बनाएंगे और उसे बेच कर पैसा कमाएंगे! दिल्ली में यह सुविधा शुरू हो गई है! दिल्ली में निजी बिजली वितरण कंपनी ‪#‎बीएसईएस‬ उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर लगे सोलर पैनल से उत्पादित बिजली खरीदकर ग्रिड के माध्यम से उपभोक्ताओं को वितरित करेगी! उपभोक्ताओं के पैनलों से जितनी बिजली बीएसईएस के ग्रिडों में आएगी उसका ‪#‎डीईआरसी‬ द्वारा स्वीकृत दरों से बिजली वितरण कंपनी भुगतान करेगी!

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Pages